नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार को उनके शानदार अभिनय करियर के लिए सोमवार को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया । अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी, बेटी अनुष्का और बेटे आद्विक के साथ काले और सफेद रंग के ब्लेजर पहने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखे गए, जब वे दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे। अभिनेता ने इस अवसर पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा कीं और अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
पद्म पुरस्कार से किए जाएंगे सम्मानित
बता दें कि, अभिनेता अजित कुमार को आज सोमवार के दिन दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसी कारण अभिनेता आज चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
आईपीएल का लुफ्त उठाने पहुंचे थे अभिनेता
वहीं, बीते दिनों अजित कुमार आईपीएल का लुफ्त उठाने चेपॉक स्टेडियम में पहुंचे थे। वहां अभिनेता को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच का आनंद उठाते देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं।
वर्कफ्रंट
अजित कुमार की बात करें तो इस समय वह अपनी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ से चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। अभी तक फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं। आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा, प्रसन्ना और सुनील प्रमुख भूमिकाओं में हैं।