Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

किसानों के समर्थन में वकीलों ने लगाया जाम

  • किसानों के समर्थन में एसडीएम का सौंपा ज्ञापन
  • न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से रहेंगे बंद

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: जिला बार एसोसिएशन बिजनौर के अधिवक्ताओं ने जजी पर धरना प्रदर्शन करते हुए किसान विरोधी तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस लेने की मांग कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही निर्णय लिया है कि विरोध स्वरूप शुक्रवार को न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से विरत रहेंगे।

जिला बार एसोसिएशन ने अरविंद कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता एवं महासचिव रामेंद्र सिंह एडवोकेट के संचालन में बैठक की गई। बैठक कर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जजी पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम विक्रमादित्य मलिक को ज्ञापन सौंपा गया।

35 20

ज्ञापन में किसानों के साथ हो रहे सरकार के व्यवहार की निंदा करते हुए सरकार से किसान विरोधी तीनों कृषि अध्यादेशो को वापस लेने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि धरने पर बैठे किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन शरारती तत्वों ने लालकिले पर तिंरगे की जगह किसी और जाति धर्म का झंडा फहराया है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शांति पूर्ण ढंग से बैठे किसानों के खिलाफ हो रही कार्यवाही की निंदा की। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि विरोध स्वरूप शुक्रवार को न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से विरत रहेंगे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में हरि सिंह भारतीय, अरविंद कुमार विश्वकर्मा, कोमेंद्र सिंह, मोहित त्यागी, जावेद सईद, रवि मेहरा, कैलाश सिंह व अंशु विश्नोई आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img