- रात में किसानों के आने की आहट से थाने के गेट पर लगाया ट्रैक्टर-ट्राली
- शुक्रवार की सुबह थाने के गेट पर बैरिकेड लगाकर बढ़ाई सुरक्षा
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: गुरुवार की रात किसान आंदोलन का डर पुलिस के चेहरे पर साफ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने पूरी रात अलर्ट रहकर गुजारी। इसके साथ ही पुलिस ने पूरी रात थाने गेट के सामने ट्रैक्टर- ट्राली लगाकर रखी। वही शुक्रवार की सुबह पुलिस ने थाने के गेट के सामने बैरिकेड लगाकर पुलिस तैनात कर दी।
पिछले 2 माह से ज्यादा समय से तीनों कृषि कानून वापस कराने को लेकर देश का किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहा है। 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। जिसमे कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा को अंजाम देकर दिल्ली का माहौल खराब कराने का प्रयास किया था।
तभी से केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म कराने के प्रयास में जुटी है। जिसके चलते गाजीपुर बार्डर पर पुलिस ने राकेश टिकैत के धरने को समाप्त करने का प्रयास किया था। जिससे पूरे किसान समुदाय में हलचल पैदा हो गई थी।
जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रभाव वाले थाना क्षेत्रों में उच्चधिकारियों ने पुलिस को अलर्ट रहने के लिए आदेशित किया था। जिसके बाद से नांगल पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। पुलिस ने किसानों के आने की आहट के चलते गुरुवार रात 9 बजे से शुक्रवार की रात 8 बजे तक थाने के मुख्य गेट पर ट्रैक्टर ट्राली लगाकर रखी ताकि किसान अपने वाहन लेकर थाने के अंदर प्रवेश न कर सके।
जिसके बाद नांगल पुलिस ने शुक्रवार की सुबह थाने के गेट पर बैरिकेड लगाकर सुरक्षा में पुलिस और पीएसी तैनात कर रखी है। वही नांगल चंदक मार्ग पर भी कई जगह पुलिस की तैनाती की गई है।