Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

सुरेखा सीकरी ने बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक अपने अभिनय से चलाया जादू…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर छोटे पर्दे तक अपने अभिनय से दर्शको के दिलों में जगह बनाने वाली सुरेखा सीकरी का आज जन्मदिन हैं।

10 17

भले ही आज सुरेखा सीकरी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन दादी सा के प्यार और खौफ दर्शको को हमेशा याद रहेगा। सुरेखा सीकरी पढ़ाई के चलते वह पत्रकार बनना चाहती थीं। लेकिन अपनी बड़ी बहन की वजह से कुछ ऐसे रखा सिनेमा जगत में कदम। तो आइये जानते हैं बालिका वधु फेम कल्याणी देवी के बारें में कुछ खास बातें…

बड़ी बहन की वजह से फिल्मों में काम करने का मिला मौका 

सुरेखा सीकरी का जन्म 19 अप्रैल, 1945 को नई दिल्ली में हुआ था। सुरेखा पढ़ने में बहुत अच्छी थीं और दूर-दूर तक फिल्मों में आने का उनका जरा भी मन नहीं था। लेकिन उनकी बड़ी बहन की वजह से जाने-अनजाने ही उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया।

07 16

दरअसल एक दफा उनकी बड़ी बहन घर पर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का फॉर्म लेकर आईं। लेकिन वो इस फॉर्म को भरना भूल गईं। शायद वे भी एक्टिंग को लेकर सीरियस नहीं थीं।

लेकिन जब ये फॉर्म सुरेखा सीकरी के हाथ लगा तो उन्होंने एक दफा सोचा कि भर कर देख ही लेते हैं। उस समय भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का बहुत नाम था। सुरेखा का सलेक्शन NSD में हो गया।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और नेशनल अवॉर्ड भी मिला 

सुरेखा हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीता है। उन्हें फिल्म तमस, मम्मो एवं बधाई हो फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रिय पुरस्कार मिला है।

बधाई हो जैसी फिल्मों में किया काम

08 17

सुरेखा सीकरी ने देव डी, किस्सा कुर्सी का, तमस, लिटिल बुद्धा, मम्मो, सलीम लंगड़े, सरदारी बेगम, सरफरोश, शीर कोरमा एवं बधाई हो जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अतिरिक्त वह टेलीविज़न जगत में भी कई हिट सीरियल में किया काम।

सुरेखा सीकरी को बालिका वधू से मिली पहचान

सुरेखा सीकरी ने कई फिल्मों और टेलीविज़न सीरियल में काम किया है, मगर उन्हें घर-घर पहचान टेलीविज़न सीरियल बालिका वधू से मिली है। सीरियल में उनके कल्याणी देवी की भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया था। दादी सा के प्यार और खौफ वाले इस भूमिका ने उन्हें घर-घर की दादी सा बना दिया था।

09 15

2021 में सुरेखा ने दुनिया को कहा अलविदा

सुरेखा सीकरी पर एक वक्त ऐसा आया जब वह आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं। इस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ। पैसों की कमी के कारण उनका इलाज भी सही से नहीं हो पा रहा था। फिल्म बधाई हो की रिलीज के दौरान भी उन्हें ऐसा स्ट्रोक पड़ा था। इससे उन्हें आंशिक रुप से लकवा भी मार गया था। 16 जुलाई 2021 को सुरेखा सीकरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Karan Johar: करण जौहर के बर्थडे पर करीना का प्यारा संदेश, कई सितारों ने भी दी शुभकामनाएं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के...

Meerut News: गर्मी से बदल रहा मौसम, छूट रहे पसीने, तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और...
spot_imgspot_img