Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

राजकीय सम्मान के साथ किया गया सुरेशपाल का अंतिम संस्कार

  • बांदा पुलिस लाइन में एचसीपी के पद पर थे तैनात, शव पहुंचने पर परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी ब्यूरो |

बिनौली: बांदा पुलिस लाईन में एचसीपी पद पर तैनात रहे बिनौली निवासी सुरेशपाल विश्वकर्मा का शव सोमवार की तड़के जैसे ही गांव में पहुचा तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। शौक संवेदनाएं प्रकट करने के लिये उनके घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। बांदा से पहुचें पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी की सुरेशपाल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

बिनौली निवासी सुरेशपालपाल विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष पुत्र बंशीलाल का पीएसी की 44 वी वाहिनी से बांदा पुलिस में पोस्टिंग हो गया था। वह एचसीपी के पद पर तैनात थे। शनिवार की शाम ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गयी थी।

20
दिवंगत एचसीपी सुरेशपाल की फाइल फोटो।

इस सूचना पर गांव में शौक छा गया। परिवार के लोग उनके शव लेने को कानपुर पहुचें। रविवार की सुबह जैसे ही सुरेशपाल का शव गांव में पहुचा तो उनके घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मां रामरती देवी, पत्नी दिनेश देवी, भाई मुकेश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, रविकांत विश्वकर्मा, पुत्र अभिषेक, पुत्री काजल व आंचल का रोते रोते बुरा हाल हो गया। बांदा पुलिस लाईन आये एएसआई रमाकांत गुप्ता, एचसीपी श्रीनन्द लाल, कांस्टेबिल राहुल, अनुराग, धुर्व चंद्रपाल, अभिषेक कुमार दीक्षित, विमलेश सरोज, छत्रपाल सिंह, बिनौली इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह, एसएसआई मुन्नेद्र सिंह, एसआई दिनेश पिलियांन आदि पुलिसकर्मियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी।

21 2
विलाप करते परिजन।

इसके उपरांत राजकीय सम्मान के साथ सुरेशपाल का अंतिम संस्कार किया गया। मुखांगनी उनके पुत्र अभिषेक ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व प्रधान वेदपाल धामा, सौराज धामा, राजीव गोस्वामी, गगन धामा, संदीप धामा, सेंसरपाल खटीक, बाबा रामनारायण, रमेशचंद चौहान, बाबूराम, नितिवेश धामा, नरेंद्र धामा, प्रहलाद वेदवान, पप्पन, अमित धामा, अंकित चौहान सहित बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...

Baghpat News: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना, प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता | बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में...
spot_imgspot_img