Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

ड्रोन से निगरानी, फोर्स रहा हाई अलर्ट पर

  • एडीजी, आईजी व एसएसपी रहे अलर्ट, आशंकाएं हुई निर्मूल साबित, शांति से गुजरा रमजान का पहला जुमा
  • शहर के 20 अतिसंवेदनशील और संवेदनशील पाइंटों पर लगायी गयी थी अतिरिक्त पुलिस फोर्स
  • अमन शांति कायम रखने के लिए देहात में आईटीबीपी और शहर में सीआरपीएफ के फोर्स पर भी जिम्मेदारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीएए के नोटिफिकेशन जारी होने के बीच रमजान माह के पहले जुम्मे पर एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत पुलिस के आला अफसरों का पूरा अमला शुक्रवार को कई घंटे सड़कों पर रहा। पुलिस के तमाम आला अफसर सुबह से ही अलर्ट मोड नजर आए। बिफोर टाइम ज्यादातर अफसर आफिस में पहुंच गए थे। सीनियर जब वक्त से पहले आफिस में पहुंचे तो फिर थानेदारों को तो मुस्तैद रहना ही था।

हालांकि रमजान का पहला जुम्मा शांति से बीत गया, तमाम आशंकाए निर्मूल साबित हुईं। कहीं से किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली तो अफसरों ने भी राहत की सांस ली। दोपहर को एडीजी ध्रुव कुमार ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम आलाधिकारी बेगमपुल पर मुस्तैद नजर जाए। पुलिस के नाम पर जितना तामझाम व संसाधन होते हैं वो साथ लेकर चल रहे थे। साथ ही संदेश भी था कि यदि गड़बड़ी की तो खैर नहीं, पुलिस फोर्स अंजाम तक पहुंचाना भी जानती है।

01 18

एक दिन पहले ही कर ली थी तैयारी

रमजान के पहले जुम्मे के मद्देनजर पुलिस के आला अफसरों ने एक दिन पहले ही होमवर्क कर लिया था। आईजी नचिकेता झा ने जनपद के आला पुलिस अफसरों समेत थानेदारों तक के साथ जुम्मे की तैयारियों को लेकर होमवर्क किया था। सबको एक दिन पहले ही टॉस्क दे दिया गया था। उसी होमवर्क का असर आज नजर आया कि पहला जुम्मा शांति से गुजरा।

मस्जिदों के आसपास भारी फोर्स तैनात

सीएए लागू होने के बाद रमजान के पहले जुमे की नमाज लेकर शहर में हाई अलर्ट रहा। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहे व मजिस्दों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहा। मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त भीड़ नहीं जुटने दी गई। ड्रोन से भी निगरानी की गई। इसके साथ ही थाना प्रभारियों ने भी जुम्मे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त माकूल रखा। जम्मे की नमाज से पहले तमाम थानेदार संवेदनशील इलाकों का जायजा लेते हुए नजर आए और वहां धर्मगुरुओं को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बात की।

दरअसल पहले से ही संवेदनशील जगहों पर प्रदर्शन होने वाली जगह पर विशेष रूप से निगरानी और सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही तय किया गया कि जुमे पर किसी को नमाज से नहीं रोका जाएगा, लेकिन इस बात का ध्यान रखा गया कि कहीं अतिरिक्त भीड़ एकत्र न हो। जिन जगहों पर पहले से प्रदर्शन हो चुके हैं, वहां विशेष रूप से पीएसी कंपनी और क्यू आर टी को तैनात की गयीं।

ली राहत की सांस

शहर की प्रमुख जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में जुम्मे की नमाज शांति के साथ संपन्न हुई तो तमाम आला अफसरों ने भी राहत की सांस ली। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली। आला अधिकारी खुद कमान संभाले हुए थे। ड्रोन से नजर रखी जा रही थी। बेगमपुल पर मौजूद अधिकारी लगातार सीओ स्तर के अफसरों से उनके सर्किल की अपडेट ले रहे थे।

02 19

जहां-जहां प्रमुख मस्जिदे हैं वहां एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत सीओ व थानेदार अलर्ट मोड में नजर आए। दोपहर करीब पौने तीन बजे अफसर अपने कैंप आफिसों की ओर लौटने शुरू हो गए। शहर की प्रमुख जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में जुम्मे की नमाज शांति के साथ संपन्न हुई तो तमाम आला अफसरों ने भी राहत की सांस ली। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली।

आला अधिकारी खुद कमान संभाले हुए थे। ड्रोन से नजर रखी जा रही थी। बेगमपुल पर मौजूद अधिकारी लगातार सीओ स्तर के अफसरों से उनके सर्किल की अपडेट ले रहे थे। जहां-जहां प्रमुख मस्जिदे हैं वहां एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत सीओ व थानेदार अलर्ट मोड में नजर आए। दोपहर करीब पौने तीन बजे अफसर अपने कैंप आफिसों की ओर लौटने शुरू हो गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img