Saturday, December 14, 2024
- Advertisement -

नवनिर्वाचित महापौर, वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज

  • चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाषचंद प्रेक्षाग्रह होगा समारोह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया जायेगा। नगर निगम की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया जायेगा। जिसकी तमाम तैयारी नगर निगम अफसरों ने पूरी कर ली हैं। भाजपा महापौर हरिकांत अहलूवालिया के साथ नगर निगम क्षेत्र के 90 वार्डों के वार्ड पार्षद भी शपथ ग्रहण करेंगे, जिसमें मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. मौजूद रहेगी और वहीं महापौर को शपथ दिलाएंगी।

इसमें वार्ड पार्षदों को भी शपथ दिलाई जायेगी, जिसकी तैयारी में डीएम दीपक मीणा, नगरायुक्त अमित पाल शर्मा समेत तमाम आलाधिकारी भी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुटे हुए थे। इसमें भाजपा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, विजयपाल तोमर, राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। नगर निगम के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

07 27

उधर, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद महापौर एवं पार्षद नगर निगम पहुंचेंगे, उसके लिये निगम में गुरुवार को दिनभर तैयारी होती रही, जिसमें महापौर की गाड़ी तैयार कराई गई और महापौर के कक्ष को भी तैयार कराया गया। तीन दिन से महापौर के कक्ष को पेंट करके संवारा जा रहा था। फर्नीचर भी नया लाया गया। सबकुछ चाकचौबंद कर दिया गया हैं। आज शपथ ग्रहण के बाद आगामी बोर्ड कार्यभार ग्रहण कर लेगा।

प्रत्याशियों से दो जून तक मांगा चुनावी खर्च का ब्योरा

मुख्य कोषाधिकारी नोडल अधिकारी (व्यय अनुवीक्षण तंत्र) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 मेरठ लक्ष्मी मिश्रा ने बताया कि सामान्य नगर निकाय निर्वाचन-2023 में महापौर नगर निगम अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर निगम सदस्य, नगर पालिका परिषद सदस्य एवं नगर पंचायत सदस्य चुनाव के प्रत्याशियों की ओर से चुनाव में प्रचार के लिए व्यय की गई धनराशि का परीक्षण गठित लेखा टीमों द्वारा निकायवार किया जाना है। कहा गया कि सभी प्रत्याशी दो जून तक अपना व्यय रजिस्टर लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत कर दें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

दिल्ली का पचास हजारी बदमाश मेरठ में ढेर

कुख्यात हाशिम बाबा गैंग का था शातिर शूटर ...

मुश्ताक अपहरण कांड में पूर्व पार्षद गिरफ्तार

एसटीएफ और बिजनौर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,...

नाबालिग छात्रा से मारपीट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

अस्पताल ले जाते समय सिपाही की पिस्टल छीनकर...
spot_imgspot_img