नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। हलवा तो कई प्रकार के होते है। अक्सर हम सुनते है कहीं पर आटे का हलवा बना तो कहीं राजगीरे के आटे का हलवा, कोई गाजर का हलवा पसंद करता है तो कोई मूंगफली का हलवा पसंद करता है।
क्या आपने लौकी का हैल्थी हलवा खाया है, अगर नहीं तो आइये जानते है लौकी का हलवा बनाने की रेसिपी…लौकी के हलवे में चीनी की जगह स्टीविया जैसे आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह स्वीट डिश डायबिटीज वाले लोगों को भी परोसी जा सकती है। लौकी के हलवा खाने में भी काफी टेस्टी और हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है।
लौकी का हलवे की सामग्री
लौकी – 1
चीनी – 1 कप (100 ग्राम)
मावा/खोया – 1/2 कप (50 ग्राम)
दूध – 1 बड़ा कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
घी – 2 टेबल स्पून
सूखे मेवे – 2 टेबल स्पून