- नौचंदी मेला: लग सकती है ओपन बोली, बढ़ेगा प्रशासन का राजस्व
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नौचंदी मेले की तैयारियों में तेजी दिखने लगी हैं, जहां डीएम दीपक मीणा ने कमेटियां घोषित कर जिम्मेदारी सौंप दी हैं, वहीं झूलों के टेंडर को लेकर जो घालमेल हो रहा था, वह अब नहीं हो पायेगा। डीएम के निर्देश पर झूले के टेंडर प्रक्रिया जो चल रही थी, वह फिलहाल निरस्त कर दी हैं। अब आगामी चार मई को पुन: टेंडर प्रक्रिया होगी, जिसमें सभी लोग टेंडर लेने के लिए हिस्सेदारी ले सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि प्रशासन झूले के टेंडरों के लिए ओपन बोली लगा दे, जिसके बाद प्रशासन को राजस्व भी अधिक मिल सकता हैं।
दरअसल, झूलों के टेंडरों को लेकर खूब बवाल मच रहा था। यह आरोप भी लग रहे थे कि टेंडर प्रक्रिया में भेदभाव किया जा रहा था। इसको लेकर जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों पर भी अंगूली उठ रही थी, वही से टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। सिटी मजिस्टेÑट अमित भट्ट इसे खुद देख रहे थे। उन्होंने ही इसकी रिपोर्ट डीएम को दी, जिसके बाद ही टेंडर प्रक्रिया रद कर दी गई। अब नये सिरे से टेंडर होंगे, जिसमें ओपन बोली भी हो सकती हैं।
सर्वप्रथम टेंडर डालने वाले ठेकेदार एक ड्राफ्ट बनाकर प्रशासन को सौंपेंगे, जिसके बाद ही टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदार हिस्सा लेंगे। झूलों के टेंडर के अलावा दुकानों को लेकर भी मारा-मारी हैं। पहले से जो निर्धारित होता हैं, उसको दुकानें मिलती थी, लेकिन इस बार प्रशासन इस वर्चस्व को भी तोड़ने जा रहा हैं। प्रशासनिक अफसर इसकी भी ओपन बोली कर सकते हैं, जिसके बाद दुकानों से भी राजस्व प्रशासन का बढ़ सकता हैं। इस तरह से झूले व दुकानों के ओपन टेंडर प्रक्रिया होने के बाद प्रशासन को अच्छी-खासी आमदनी हो सकती हैं।
कमिश्नर को ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को मेरठ कमिश्नर के पद के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार शासन ने दे दिया है। यह आदेश एक मई को हुए। ये आदेश विशेष सचिव धनंजय शुक्ला ने किये, जो रविवार को यहां पहुंचे। वर्तमान में सुरेंद्र सिंह मेरठ के कमिश्नर का कार्यभार देख रहे हैं। मेरठ कमिश्नर के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक पालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार उन्हें सौंपा गया है। मेरठ कमिश्नर के साथ-साथ यह उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं।