नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है। टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी। टीम इंडिया आठ साल से खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंची है। पिछली बार 2014 में उसे श्रीलंका ने फाइनल में हराया था। वहीं, इंग्लैंड को 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी।
02:06 PM, 10-NOV-2022
रोहित शर्मा पवेलियन लौटे
भारत को दूसरा झटका नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा। क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। रोहित छक्का मारने के प्रयास में सैम करन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 27 गेंद पर 28 रन बनाए। इस दौरान भारतीय कप्तान ने चार चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं। भारत ने नौ ओवर में दो विकेट पर 57 रन बनाए हैं। विराट कोहली 20 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद हैं।
02:02 PM, 10-NOV-2022
भारत के 50 रन पूरे
भारतीय टीम ने आठ ओवर में एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 23 और विराट कोहली 22 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक 42 रन की साझेदारी कर ली है।
01:52 PM, 10-NOV-2022
भारत की पारी के पांच ओवर समाप्त
भारत की पारी के पांच ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम इंडिया ने एक विकेट पर 31 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंद पर 14 और विराट कोहली 12 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 20 गेंद पर 22 रन की साझेदारी कर ली है।
01:38 PM, 10-NOV-2022
सेमीफाइनल में केएल राहुल फेल
सेमीफाइनल में भारत को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। क्रिस वोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल को आउट कर दिया। राहुल विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। उन्होंने पांच गेंद पर पांच रन बनाए। राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं। भारत ने दो ओवर में एक विकेट पर 10 रन बना लिए हैं।
01:27 PM, 10-NOV-2022
भारतीय ओपनर्स क्रीज पर उतरे
भारत के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर उतर गए हैं। दोनों से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। रोहित और राहुल ने अब तक इस टूर्नामेंट में अर्धशतकीय साझेदारी नहीं की है। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत बेन स्टोक्स कर रहे हैं।
01:16 PM, 10-NOV-2022
भुवनेश्वर कुमार की मां ने की जीत की दुआ
टी-20 सेमीफाइल मैच के पहले मेरठ से क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार की मां इंद्रेश ने कहा, ”आज सब मिलकर टीवी के आगे बैठकर सेमीफाइनल मैच देखेंगे और दुआ करेंगे की भारत मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे। भुवनेश्वर ने कल वीडियो कॉल की थी। मैंने टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया।”
01:07 PM, 10-NOV-2022
एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले भारतीय दर्शक छाए हुए हैं।
01:05 PM, 10-NOV-2022
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।
01:03 PM, 10-NOV-2022
पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किए हैं। फिल साल्ट और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई है। डेविड मलान और मार्क वुड इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
12:23 PM, 10-NOV-2022
एडिलेड में टॉस जीतने वाली टीम नहीं जीती मैच
एडिलेड में टॉस जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड खराब है। अब तक यहां पर 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टॉस हारने वाली टीम हर बार मैच जीती है। भारत ने यहां दो टी20 मैच खेले हैं- 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ। दोनों में भारत ने टॉस गंवाया था और मैच अपने नाम किया था। फैन्स यही उम्मीद कर रहे होंगे कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में टॉस हार जाएं।
12:16 PM, 10-NOV-2022
वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करना चाहते हैं कप्तान रोहित
कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए लंबा अरसा हो गया है। इसलिए इस बार वह सिर्फ खिताब जीतने के लिए आए हैं। भारत और इंग्लैंड टी-20 विश्वकप में अब तक तीन बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इनमें दो बार भारत और एक बार इंग्लैंड जीता है। वहीं, टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल दोनों टीमें पहली बार खेलेंगी।
11:29 AM, 10-NOV-2022
टी20 वर्ल्ड कप में तीन बार हुआ इंग्लैंड और भारत का मैच
2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 18 रन से हराया था। वहीं, 2009 में इंग्लैंड की टीम तीन रन से जीती थी। इसके बाद 2012 में भारत ने 90 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। इस तरह टूर्नामेंट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत 2-1 से आगे है। वह एडिलेड में होने वाले मुकाबले में इंग्लिश टीम को हराकर अपनी बढ़त को बढ़ाना चाहेगा।
11:09 AM, 10-NOV-2022
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर
इस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के सफर की बात करें तो भारत ने अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीता था। उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में हार मिली थी। टीम इंडिया ने इसके बाद फिर वापसी की और बांग्लादेश के साथ-साथ जिम्बाब्वे को हराया। वहीं, इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पहले मैच में हराया था। उसे फिर आयरलैंड के खिलाफ हार मिली। ऑस्ट्रेलिया से तीसरा मैच रद्द हो गया था। फिर उसने न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
10:13 AM, 10-NOV-2022
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा।
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट।