फीचर डेस्क |
बच्चों की त्वचा बहुत ही नाजुक होती हैं और खासकर उनकी इम्युनिटी तो बड़ों के मुकाबले बहुत ही कम। सर्दियों के मौसम में तो उनका खास ध्यान रखना पड़ता हैं अन्यथा वे कब बीमार पड़ जाए, इसका भरोसा नही। सर्दियों के मौसम में उनके लिए जो सबसे ज्यादा जरुरी हैं वह हैं उनके लिए सही कपड़ों का चुनाव जो उन्हें इस कंपकंपाती ठंड से बचा सके।
इसलिए आज हम आपको अपने बच्चों के लिए कुछ ऐसे चुनिंदा कपड़े बताएँगे जो उनको सर्दियों से तो राहत दिलाएंगे ही साथ ही उनके ऊपर अच्छे लगेंगे।
बच्चों के ऊनी स्वेटर
बेबी ऊनी फ्रॉक
यह लाल क्रोकेट बेबी वूलन हैंडमेड क्रोकेट फ्रॉक एक टोपी और बूटियों के साथ आती है। सर्दियों के यह कपड़े 0-6 महीने की बच्चियों के लिए एकदम उपयुक्त हैं।
मल्टी-कलर्ड ऊनी क्रोकेट फ्रॉक
यह कई सारे रंगों का ऊनी हैंडमेड क्रोकेट फ्रॉक, टोपी और बूटियों के साथ आता है और 1 साल की बच्ची के लिए उपयुक्त है। इसमें आपकी बच्ची किसी परी के समान लगेगी।