Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

मर्जी आपकी, कोरोना वैक्सीन लें या न लें

  • वैक्सीन लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास जमा करना होगा आईडी प्रूफ
  • फेज फस्ट हेल्थ केयर वर्कर, फेज सेकेंड फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर
  • फेज थर्ड 50 साल आयु वर्ग से ऊपर के लोग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना वैक्सीन किसी पर जबरन थोपी नहीं जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए कोई जोर जबरदस्ती भी नहीं करने जा रहा है। यह पूरी तरह से एच्छिक होगी। आपकी मर्जी है इसको ले या न लें। वहीं, दूसरी ओर हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर के बाद भी तीसरे फेज में उनकी बारी है। जिनके नाम मतदाता सूची से स्वास्थ्य विभाग ने छांटे हैं। हालांकि यदि कोई 50 आयु वर्ग से नीचे का है तो उसको भी मनाही नहीं है।

तैयारियां पूरी ग्रीन सिग्नल का इंतजार

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन रखने से लेकर कोल्ड चेन की व्ययवस्था से लेकर जिनको पहले फेज में वैक्सीन दी जानी है वो सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। वैक्सीनेटरों को ट्रेनिंग करा दी गयी है।

मर्जी है आपकी, सुरक्षा का सवाल

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि वैक्सीन लेना एच्छिक है, इसके लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह वैक्सीन लेना बेहद लाभ दायक है।

चरणबद्ध होगा अभियान

शासन के ग्रीन सिग्नल के बाद चरणबद्ध सघन टीकाकरण अभियान चलया जाएगा। शुरुआत में सभी लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। रिस्क फैक्टर के हिसाब से टीकाकरण की प्राथमिकताएं तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर और सेकेंड फेज में फ्रंटलाइन वर्क्स को टीके लगाए जाएंगे।

टीका पाने वालों में तीसरे फेज में 50 साल से ऊपर उम्र के लोग होंगे इनके साथ ही 50 साल से नीचे की उम्र के वैसे लोग भी इस फेज में शामिल होंगे जिनमें संक्रमण के लक्षण रहे हों। टीका अनिवार्य नहीं बल्कि यह स्वैच्छिक होगा। हालांकि खुद को और अपने परिजनों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को सुरक्षित रखने के लिए टीका जरूर लगवाएं।

सुरक्षा की गारंटी

वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत तभी दी जाएगी, जब सरकार यह आश्वस्त हो लेगी कि वह सुरक्षित है। मानदंड पूरे किए बिना किसी भी वैक्सीन को इजाजत नहीं।

ये है पूरी प्रक्रिया

वैक्सीन के लिए रजिस्टर्ड लोगों को रजिस्टर्ड मोबाइल के जरिए सूचना दी जाएगी कि उन्हें कब और कहां टीका लगाया जाएगा। इससे होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा और लोगों को आसानी होगी। नहीं बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के किसी को भी वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को फोटो लगा कोई भी पहचान पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी कार्ड, बैंक या पोस्ट आॅफिस द्वारा जारी पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, पेंशन कार्ड, नियोक्ता (केंद्र सरकार, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी) द्वारा जारी पहचान पत्र या वोटर आई कार्ड में से कोई भी एक पहचान पत्र जमा करना होगा।

वैक्सीन के बाद सघन जांच में

वैक्सीन लेने वाला शख्स सघन जांच में रहेगा। वैक्सीन लेने के आधा घंटे तक वैक्सीनेशन सेंटर पर आराम करना होगा। समस्या होने पर नजदीकी एएनएम, आशा या स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

झांसे में न आए, किसी प्राइवेट हाथों में नहीं है वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन के नाम पर किसी भी प्राइवेट नर्सिंग होम या लैब अथवा अन्य स्वास्थ्य प्रतिष्ठान के झांसे में कतई न आएं। फिलहाल खुले बाजार में कोरोना वैक्सीन की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं। वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों ने भी साफ कर दिया है। अभी बाजार में वैक्सीन नहीं आ रही है। केवल सरकार को ही वैक्सीन दी जाएगी।

दरअसल, कुछ ऐसी खबरें मिली हैं, जिनमें अज्ञात लोगों फोन काल्स कर कोरोना वैक्सीन की डिमांग पूछ रहे हैं। हाईप्रोफाइल लोगों में इस प्रकार की बातें आम सुनने को मिल रही हैं। जानकारों की मानें तो जिन हाईप्रोफाइल परिवारों में पूर्व में कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऐसे कुछ परिवारों में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर फोन काल्स की जा रही हैं। साथ ही जिस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी जा रही है।

उसको संक्रमण से बचाव में बेहद मुफीद भी बताय जा रहा है। इसके अलावा बातचीत का यह ब्योरा पूरी तरह से गुप्त रखे जाने की बात कही जा रही है। दरअसल हो ये रहा है कि जिस प्रकार कुछ परिवारों में कोरोना संक्रमित होने पर प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थाओं से महंगे पैकेज के आफर देकर प्राइवेट इलाज किए गए थे। उसी तर्ज पर अब कोरोना वैक्सीन को लेकर आफर दिए जा रहे हैं।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बार बार कहा जा रहा है कि वैक्सीन केवल सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को ही मिलेगी। फिलहाल यह ओपन मार्केट में नहीं मिलने जा रही है। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्त एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने ओपन मार्केट में कोरोना वैक्सीन आने की बात को फिलहाल एक सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि जो वैक्सीन आ रही है। वह केवल सरकारी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों को ही दी जाएगी। प्राइवेट के लिए अभी यह नहीं है। यदि कोई फोन काल्स आ रहे हैं तो उस पर सोच समझ कर ही कोई निर्णय लिया जाए।

कोरोना का असर बेहद कम 29 संक्रमित

कोरोना का असर कम होता जा रहा है। अब संक्रमितोंं की संख्या भी 30 से भी नीचे आ गई है। रविवार को करीब तीन हजार लोगों की टेस्टिंग में 29 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक जनपद में 20833 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं और 397 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि अब तक 687155 लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 666263 लोग निगेटिव निकले हैं। जहां तक मरीजों के ठीक होने की बात है तो आज 59 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 19519 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

वहीं, 917 लोग अभी बीमारी की हालत में अस्पतालों में भर्ती है। जबकि 248 लोग होम आइसोलेट हैं। वहीं, आज 29 लोगों में 10 महिलाएं संक्रमित हुई है। नंगलाबट्टू, शिव हरि मंदिर लल्लापुरा, भीमनगर, बलवंत इन्क्लेव में तीन लोग और कमलानगर बागपत रोड में दो लोग संक्रमित हुए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img