- प्लाट से बारिश का पानी निकालते वक्त पड़ोसी के मकान की दीवार गिरने से हुआ हादसा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: बारिश में एक मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक टेलर की मौत हो गई। टेलर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।
कोतवाली नगर के गांव बक्शीवाला में टेलर इमरान (35वर्ष) अपने मकान में रहते थे। उनके मकान के सामने उनका एक प्लाट है। बुधवार को अधिक बारिश होने से प्लाट में पानी भर गया।
जिसको निकालते समय बारिश के कारण उनके पड़ोसी के मकान की दीवार अचानक गिर गई। जिसके मलबे में दबकर इमरान घायल हो गया। परिजनों आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
इमरान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इमरान अपने पत्नी व तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गए है। मोहल्लेवासियों के मुताबिक वह बहुत की मिलनसार व्यक्ति थे।