- नवनिर्वाचित सदस्य विधान परिषद डॉ हरी सिंह ढिल्लों ने दिया आश्वासन
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: भारतीय जनता पार्टी बरेली मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित सदस्य विधान परिषद डा. हरी सिंह ढिल्लों से भाजपा नेताओं ने उनसे मुलाकात कर नजीबाबाद क्षेत्र की स्कूलों से संबधित समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान कराने की मांग की। डा. हरी सिंह ढिल्लों ने सभी समस्याओं के निदान कराने का आश्वासन दिया।
स्थानीय भाजपा नेताओं एवं क्षेत्र के लोगों का का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड से नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) डॉ ढिल्लो से मिला, जिसमें नेता चौधरी ईशम सिंह ने नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई स्कूल कॉलेजों की समस्याओं का समाधान कराने, स्कूलों में प्रबंध तंत्र द्वारा अध्यापकों के शोषण के मुद्दे पर हस्तक्षेप कर अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का शोषण बंद कराने, नजीबाबाद क्षेत्र में इंडिया मार्का नलों को लगवाने की मांग की।
नवनिर्वाचित सदस्य डा. हरि सिंह ढिल्लों ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह,मा राजकुमार त्यागी, भाजपा नेता अरविंद विश्वकर्मा, नामित सभासद नगर पंचायत जलालाबाद दीपक कुमार, जाहिद हुसैन, पूर्व प्रधान नौबाहर सिंह, नजीबाबाद चीनी मिल के प्रतिनिधि सुनील कुमार, शुभम प्रजापति, महाराज सिंह ने डॉ हरिसिंह ढिल्लो से मुलाकात की।