Friday, August 22, 2025
- Advertisement -

ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षक व छात्रों का हुआ सम्मान

  • कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण प्राप्त कक्षा एक के नोडल अध्यापको व आंगन वाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कार्यकत्रियों के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान एआरपी विदुषी चौधरी ,मनोज कुमार,पुष्पेंद्र चौधरी व अलीनवाज द्वारा संयुक्त रूप से राज्य की प्राथमिकता निपुण प्रदेश की अवधारणा से अवगत कराते हुए निपुण भारत एंव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य, प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयासों को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीडीपीओ संतोष कुमार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर संचालित कार्यक्रमों के विषय में बताया गया।कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर,पीरबढ़ व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरनगर के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में 8 अध्यापक,5आंगनवाड़ी कार्यकत्री व शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आदित्य कश्यप व निशुतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान शिवकुमार, नीलम मालिक, संयोगिता चौधरी, गरिमा, शिवी, शमा प्रवीन, सुदेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सतेंद्र, धीरज कुमार, हिफजुल, अजय कुमार, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...

हरियाली में छुपा सुनहरा मुनाफा

कटहल भारत में एक लोकप्रिय फल है जो स्वाद...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

पाठशालाओं में सियासत की शिक्षा

सियासत जो न करा दे, वही सही है। किसी...
spot_imgspot_img