Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

टीम का ऐलान, सिराज-सुंदर टीम में 

  • इंग्लैंड के खिलाफ कोहली, हार्दिक और ईशांत की वापसी

नई दिल्ली, भाषा: आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के शिल्पकारों में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।

सुंदर और सिराज ने आॅस्ट्रेलिया दौरे पर ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। सिराज ने भारत के लिए सर्वाधिक 13 विकेट लिए जबकि सुंदर ने गेंद और बल्ले दोनों से अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति की मंगलवार को हुई बैठक में टीम का चयन किया गया।  आॅस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटे नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है जबकि अजिंक्य रहाणे उपकप्तान होंगे। रहाणे की कप्तानी में भारत ने आॅस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीती। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है जबकि हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को भी इसमें जगह मिली है। टीम में पांच नेट गेंदबाज और पांच स्टैंडबाय खिलाड़ी भी होंगे।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर।

नेट गेंदबाज: अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, के गौतम , सौरभ कुमार।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: के एस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर और प्रियांक पांचाल।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img