Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

टीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट पर बनाया 278 रन, पढ़िए- पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। भारत ने सुबह 3 विकेट गंवाने के बाद दोपहर के खेल में जोरदार वापसी की। हालांकि, शाम होते-होते बांग्लादेशी गेंदबाजों ने चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल को आउट कर मेजबानों को कुछ हद तक बराबरी पर ला दिया।

चट्टोग्राम में बुधवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। स्टंप्स पर श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। जबकि, दिन की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने LBW किया।

अक्षर से पहले टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाल चेतेश्वर पुजारा (90) को तैजुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया। पुजारा 51 पारियों से शतक नहीं बना सके हैं। इससे पहले ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए।

पहला सेशन: बांग्लादेशी गेंदबाजों का दबदबा पहले सेशन के खेल में मेजबान टीम का दबदबा रहा। लंच तक भारत ने 26 ओवर में 85 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान केएल राहुल 22, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। इस सेशन में बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2 विकेट चटकाए। जबकि खालिद अहमद को एक विकेट मिला।

दूसरा सेशन: भारतीय बल्लेबाजों की जोरदार वापसी भारत ने चाय ब्रेक तक 4 विकेट पर 174 रन बनाए। इस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की। उन्होंने 89 रन जोड़े। हालांकि टीम को एक झटका भी लगा। ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद भारत ने 85/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया।

तीसरा सेशन: आखिरी ओवर्स में पुजारा-अक्षर के विकेट गिरे सेशन की शुरुआत में श्रेयस अय्यर और पुजारा ने मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन दिन का खेल समाप्त होने से पहले पुजारा को तैजुल इस्लाम और अक्षर को मेहदी हसन मिराज ने पवेलियन की राह दिखाई।

1. पुजारा-अय्यर: 5वें विकेट के लिए, 149 रन
पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ 5वें विकेट लिए 149 रनों की पार्टनरशिप की है। पुजारा ने अपना 34वां अर्धशतक बनाया। जबकि श्रेयस अय्यर अपने दूसरे शतक के करीब हैं। उन्होंने चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया है।

2. पंत-पुजारा: चौथा विकेट, 64 रन
ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। 48 पर तीन विकेट गंवाने के बाद दोनों ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की और 112 रन पहुंचाया।

3. गिल-राहुल: पहला विकेट, 41 रन
भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। दोनों आसानी से रन बटोर रहे थे। तभी गिल कैच दे बैठे।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट…

पहला: शुभमन गिल (20) तैजुल इस्लाम की बॉल पर स्वीप कर शार्ट लेग की दिशा से सिंगल चुराना चाह रहे थे। लेकिन, बॉल बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गई और यासिर ने कैच कर लिया।

दूसरा: केएल राहुल (22) बनाकर पवेलियन लौट गए। वे खालिद अहमद की लेंथ बॉल पर बोल्ड हुए। खालिद की बॉल राहुल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप से टकराई।

तीसरा: विराट कोहली तैजुल इस्लाम की बॉल पर LBW हुए। अंपायर ने अंगुली उठाई। लेकिन, कोहली ने पुजारा से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया। पर फैसला नहीं बदला।

चौथा: ऋषभ पंत को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड कर दिया। पंत अर्धशतक चूक गए।

पांचवां: तैजुल इस्लाम ने पैर के सामने बॉल डाली। पुजारा डिफेंस करना चाहते थे। बॉल टर्न होकर विकेट पर जा लगी।

छठा: मेहदी हसन ने गुडलेंथ पर बॉल डाली। अक्षर फ्रंट फुट पर डिफेंस करने गए। लेकिन, मिस कर गए और बॉल पैड पर लगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव बहादरपुर में जश्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

बच्चों के व्यवहार से सीखें

सुमित्र यादव बच्चे अपनी भावनाओं को दबाते या छिपाते नहीं।...
spot_imgspot_img