Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा, खड़ी हैं दो बड़ी चुनौतियां

जनवाणी डिजिटल डेस्क |

नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि भारत की वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती अगले 24 महीनों में होने वाले टी20 और वनडे विश्व कप तक फिट बने रहने की है। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया, बाद में कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाकर यह जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गई।

अगरकर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि सफेद गेंद के प्रारूप के लिये एक कप्तान हो और अब रोहित के पास यह जिम्मेदारी है।”

टी20 विश्व कप इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा, जबकि वनडे अगले साल होगा। अगरकर को लगता है कि कप्तान को टीम के साथ मौजूद रहना चाहिए और उनका मानना है कि यही चीज पूर्व कप्तान कोहली और एमएस धोनी के लिए भी कारगर रही थी।

अगरकर ने कहा, ”इसलिए रोहित शर्मा के लिए चुनौती मेरी राय में फिट बने रहने और अब से सफेद गेंद के क्रिकेट में विश्व कप तक हर टूर्नामेंट में खेलने की है। क्योंकि, आप टीम के साथ कप्तान चाहते हो। यह विराट कोहली की मजबूती थी और उनसे पहले एमएस धोनी की भी, वे शायद ही कभी मैच से बाहर होते थे और दोनों ही फिट रहते थे।”

रोहित हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे. उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से भी बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा था क्योंकि वह चयन समिति के टीम की घोषणा से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर सके थे।

हैमस्ट्रिंग की समस्या बार बार उभरती रहती है जिसके कारण उन्हें 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच और सफेद गेंद के चरण में भी बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि अब रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे जो छह फरवरी से अहमदाबाद में वनडे के साथ शुरू हो रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img