- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश खेल भवन, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ की ओर से वर्ष 2023-24 में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबाल प्रतियोगिता के चार दिवसीय आयोजन के दौरान शनिवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार मुकाबले हुए, जिनमें गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज की टीमों ने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इस प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश भर के 18 में से 15 मंडलों की टीमों ने भाग लिया है। गुरुवार को छह और शुक्रवार को 10 मैचा खेले गए। इसी क्रम में शनिवार को पहले मैच में गोरखपुर में अयोध्या मंडल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में लखनऊ मंडल ने अयोध्या को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरे मैच में मेरठ ने मुरादाबाद मंडल को और चौथे मैच में प्रयागराज ने बस्ती मंडल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इन मैचों के निर्णायकों में राजकुमार यादव, धनंजय राय, रमेश चौहान, मलिक इरफान, अंशु रानी, रफीक अहमद, ऋषभ सक्सेना, तनु डबास शामिल रहे। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के सचिव बीपी चमोला उपस्थित रहे। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच रविवार सुबह नो बजे और 11 बजे खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला दोपहर बाद दो बजे खेला जाएगा।