Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपांच दिवसीय क्रि केट टूर्नामेंट में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम

पांच दिवसीय क्रि केट टूर्नामेंट में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम

- Advertisement -
  • आजमगढ़ और मिर्जापुर की टीम के बीच खेले गए मैच का परिणाम अघोषित रहा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेशीय स्तर पांच दिवसीय क्रि केट टूर्नामेंट के दूसरे दिन जिले के एसडी सदर, फैजाम, एनएएस व जीआईसी के मैदान पर खेले जा रहा अंडर-14 एवं 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के दमखम दिखते हुए जमकर रन बटोरे।

टूर्नामेट के दूसरे दिन अंडर-19 बालिका वर्ग में कानपुर द्वारा कोई प्रतिक्रिया ना आने पर चयनकर्ताओं ने वाराणसी की टीम को वॉकओवर मिला। वहीं, बालिका वर्ग में लखनऊ टीम विजय रही। अंडर-14 बालक वर्ग में बरैली, स्पोटर्स कालेजे सैफई, मेरठ, आगरा, लखनऊ, स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, अयोध्या आदि ने अपनी प्रतिद्धंदी टीम को हराकर जीत हासिल की है।

11 18

प्रदेशीय स्तर पांच दिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे दिन बालिका वर्ग में वाराणसी की टीम को वॉकओवर मिला। लखनऊ और गोरखपुर की टीम के बीच कांटे की टक्कर रही। जहां लखनऊ की टीम ने गोरखपुर की टीम को 12 से हराकर मैज जीता। वहीं समाचार लिखे जाने तक आजमगढ़ व मिर्जापुर की टीम के बीच खेले गए मैच का परीणाम घोषित नहीं किया गया है।

वहीं, बालक वर्ग में फैजाम इंटर कालेज के मैदान पर खेले गई क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बरैली व अयोध्या की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बरैली की टीम ने अयोध्या की टीम को 72 रन से हराकर मैच जीता, स्पोटर्स कालेज सैफई ने अलीगढ़ की टीम को 112 से हराकर मैच जीता, मेरठ ने सहारनपुर की टीम को 98 रन से हराकर मैच जीता। एनएएस के मैदान पर आगरा की टीम ने प्रयागराज की टीम को 7 विकेट से मैच जीता।

वहीं लखनऊ की टीम ने वाराणसी की टीम को 6 विकेट से हराकर मैच अपनी झोली में किया। साथ ही स्पोटर्स कालेज लखनऊ की टीम ने गोरखपुर की टीम को 18 से पराजित किया। उधर, जीआईसी के मैदान पर अयोध्या की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम बरैली को 44 रनों पराजित कर मैच जीता और मेरठ की टीम ने अपने प्रतिद्धंदी अलीगढ़ की टीम को 63 से पराजित करते हुए मैच जीता।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments