- फिर भी मैच पर यूपी की पकड़ मजबूत, पहली पारी में टीम यूपी को 152 रनों की बढ़त
- रविवार को पहले सत्र का खेल बन सकता है निर्णायक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भामाशाह क्रिकेट मैदान पर कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी मैच में दूसरे दिन यूपी की टीम ने हिमाचल प्रदेश पर 152 रनों की बढ़त हासिल करते हुए अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। हालांकि हिमाचल के साहिल शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए यूपी के सात खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में हिमाचल प्रदेश की टीम ने दो विकेट जल्दी-जल्दी खोने के बाद मैच में वापसी करने की कोशिश की, और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 95 रन बना लिए हैं।
रविवार को तीसरे दिन इस मैच का कोई परिणाम भी सामने आने की संभावना बन रही है। शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम के सभी विकेट खोकर बनाए गए 136 रनों के जवाब में यूपी की टीम के ओपनर मानव सिंधु और काव्य तेवतिया ने 153 का स्कोर बनाया। जिसे दूसरे दिन आगे बढ़ते हुए दोनों की जोड़ी नौ रन और जोड़ पाई।
स्कोर को 162 तक पहुंचाने के बाद मानव सिंधु 78 रनों के निजी स्कोर पर साहिल शर्मा के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं काव्य तेवतिया भी साहिल शर्मा का ही शिकार बने और 81 रन के स्कोर पर आउट हो गए। साहिल शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए यूपी टीम के सात खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जिनमें मानव सिंधु और काव्य तेवतिया के अलावा कैप्टन यशु प्रधान, सार्थक लोहिया, भव्य गोयल, हितेश कुमार, आसिफ अली शामिल रहे। इनमें साहिल शर्मा ने यशु प्रधान, हितेश कुमार और आसिफ अली को क्लीन बोल्ड किया।
यूपी टीम की ओर से मानव सिंधु और काव्य देवरिया के अलावा शुभम मिश्रा ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों का सामना करते हुए 60 रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाया। साहिल शर्मा की यादगार बॉलिंग के बावजूद बैटिंग के क्षेत्र में पिछड़ी हिमाचल प्रदेश की टीम पर यूपी की टीम भरी पड़ी, और उसने लंच के बाद तक तीन खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 288 रन का शानदार स्कोर खड़ा कर लिया।
इस तरह उसे हिमाचल प्रदेश पर 152 रन की बढ़त मिली। अपनी दूसरी पारी खेलते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम के ओपनर अरनब भारद्वाज और अर्जुन वाधवा बैटिंग के लिए आए, लेकिन अरनव केवल 19 रन बनाकर आसिफ अली के शिकार बन गए। दूसरी ओर अर्जुन वाधवा ने छोर संभालते हुए 44 रन बनाए। लेकिन अरनव की जगह बैटिंग करने आए अर्पित सिंह को भी आसिफ अली ने बिना कोई रन बनाए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
खेल समाप्त होने तक हिमाचल प्रदेश की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 95 रन का स्कोर बनाया। जिसमें अरनव वाधवा का साथ सात्विक ने देते हुए 27 रन जोड़े हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक स्थिति यह है कि यूपी टीम के मुकाबला 152 रन से पिछड़े हिमाचल प्रदेश की टीम ने मैच में वापसी करने को जूझ रही है। तीसरे दिन रविवार को इस चार दिवसीय मैच का महत्वपूर्ण दिन होने वाला है।
मैच का प् पहला सेशन इस मैच के निर्णय की ओर संकेत दे सकता है। जिसमें यूपी टीम का प्रयास रहेगा कि और अधिक विकेट चटका कर मैच को अपनी गिरफ्त में कर लिया जाए। और शाम तक कोई न कोई परिणाम दे दिया जाए। वहीं हिमाचल प्रदेश की टीम इस प्रयास में रहेगी कि विकेट बचाए जाएं और यूपी की टीम को चौथे दिन बैटिंग के लिए उतर जाए।