नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शुक्रवार को अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर जारी हो गया है। वहीं, यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 में हुए गोधरा स्टेशन के पास ट्रेन अग्निकांड की कहानी पर आधारित है। वहीं, विक्रांत इसमें एक पत्रकार का रोल अदा कर रहे हैं। इसके अलावा भारत के इतिहास में दिल दहला देने वाली ये कहानी के बारे में जानने के लिए प्रशंसक बेताब हैं।
क्या है टीजर में?
दरअसल,इस टीजर में बताया गया है कि गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस पर लगी उस आग और मन को झकझोर कर रख देने वाली कहानी में आखिर हुआ क्या था। इस कहानी को कभी भी खुलकर न ही सामने रखा गया और न ही इसके बारे में बात की गई।
कब होगी रिलीज?
बालाजी मोशन पिक्चर्स की फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा नजर आने वाली हैं। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन, अंशुल मोहन ने किया है।