Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

तकनीकी खराबी हुई ठीक, शुगर मिल में पेराई शुरू

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: अपर दोआब शुगर मिल में तीन दिन से चल रही तकनीकि खराबी चल रह थी, शनिवार की शाम तकनीकि खराबी दूर होने के बाद मिल में पेराई शुरू हो गई थी, लेकिन पूर्व में जारी इंडेट के कारण मिल गेट पर गन्ना वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि शहर में भी जाम की स्थिति बनी रही। त्यौहारों के सीजन के चलते जहां व्यापारी पर मंदी की मार से उभरने के लिए आस लगाए बैठे है वही ऐसे में शहर में जाम की स्थिति से व्यापारियों के माथे पर भी चिंता की लकीरे छा गई है।

गत 5 नवंबर को शामली शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ होने बाद से ही तकनीकि खराबी के चलते पेराई परवान नहीं चढ़ पाई। पिछले तीन दिनों शामली शुगर मिल चंद घंटे ही चल सकी है। जिस कारण शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा।

पिछले तीन दिनों खराब शुगर मिल शनिवार देर रात्रि तकनीकि कमी ठीक होने के बाद चल गई थी। मिल चलने की सूचना के बाद शुगर मिल गेट पर गन्ने से भरे वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। रविवार को शहर के हनुमान रोड, अस्पताल रोड, अग्रसैन पार्क रोड, वर्मा मार्किट, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चौक व सुभाष चौक से लेकर धीमानपुरा तक लग गई। जिससे यातायात प्रभावित हो गई।

आगामी दीवाली पर्व को लेकर बाजारों मे त्यौहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे मे जहां व्यापारी भी मंदी के दौर से उभरने के लिए आस लगाए बैठे है, दीवाली के लिए दुकानदारों ने स्टॉक भी लगा रखा है। ऐसे में जाम लगने से व्यापारी परेशान है। दूसरी ओर शुगर मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि शनिवार की शाम साढे सात बजे बायलर की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया था, जिसके बाद से पेराई निरंतर चल रही है। पूर्व में जारी इंडेट पर किसान गन्ना लेकर पहुंच रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img