Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsटेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो 5जी फोन लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत

टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो 5जी फोन लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टेक्नो ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Tecno Phantom X2 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 SoC पर चलता है। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। फोन में एक रिट्रैक्टेबल पोर्ट्रेट लेंस है, जो DSLR की तरह काम करता है।

30 32

टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो 5जी में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। फोन को मार्स ऑरेंज और स्टारडस्ट ग्रे कलर में खरीजा जा सकता है। स्मार्टफोन भारत में Amzon पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। 24 जनवरी से बिक्री शुरू होगी।

प्रोसेसर

32 27

टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो 5जी में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन सपोर्ट करता है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 5जी प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-जी710 एमसी10 जीपीयू है। फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ HiOS 12.0 भी है।

फीचर्स

टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो 5जी में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5जी, 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

34 22

कैमरा और बैटरी

फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 2.5* ऑप्टिकल जूम और रिट्रेक्टेबल पोट्रेस लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments