Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरोहटा रोड पर लापरवाही में गई किशोरी की जान

रोहटा रोड पर लापरवाही में गई किशोरी की जान

- Advertisement -
  • ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण में बढ़ती जा रही बड़ी लापरवाही, लोगों में आक्रोश

जनवाणी संवाददाता

कंकरखेड़ा: नगर निगम की लापरवाही और अनुबंधित बस के चालक की बेपरवाही ने सोमवार सुबह कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक किशोरी की जान ले ली। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

इस घटना में नाला निर्माण करा रहे ठेकेदार की लापरवाही लोगों की नजरों में अधिक दिखाई दी। फिलहाल पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

टीपीनगर के गोलाबढ़ का निवासी इम्तियाज मजदूरी करता है। परिवार में पत्नी के अलावा पांच बेटियां हैं। इन दिनों इम्तियाज रोहटा रोड स्थित विकासपुरी में किराए पर रह रहा है।

बताया जाता है सोमवार सुबह इम्तियाज की 12 वर्षीय पुत्री शाजिया घर के बाहर मिट्टी के ढेर पर खेल रही थी। इस दौरान रोहटा रोड पर पीछे से आ रही रोडवेज की एक अनुबंधित बस ने किशोरी को रौंद डाला।

हादसे के चलते किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई और चालक बस छोड़कर फरार होने का प्रयास करने लगा। लोगों ने आरोपी को दबोच लिया।

07 12

इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से ये सब घटना हुई है।

बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर बीपी राणा ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस के मुताबिक किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बस को कब्जे में ले लिया गया है।

ओमकार सहारण का कहना है कि करीब दो माह से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में काफी लापरवाही बढ़ती जा रही है। जिसके कारण यहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अरुण कुमार का कहना था कि निर्माण कार्य में गति बहुत धीमी है।

लापरवाही बहुत ज्यादा है, फाजलपुर का मुख्य रास्ते पर बिना बरसात के हालात तालाब जैसे हो गए हैं। यहां पर काफी समय से नाली निर्माण का बड़ा ही सुस्ती के साथ कार्य चल रहा है। सुशील कुमार ने बताया यदि मिट्टी के ढेर लगे ना हो तो यह हादसा शायद न हो पाता।

भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने दी तहरीर। भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने नगर निगम के जेई और ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

दुष्यंत रोहटा का कहना था कि घटना में ठेकेदार और जेई की लापरवाही रही है। यदि निर्माण कार्य में गति ठीक हो और जो मिट्टी इकट्ठा की जाती है। इसे तत्काल यहां से उठाया जाए तो हादसा किसी भी कीमत पर नहीं हो पाता। उन्होंने थाने में तहरीर देते हुए ठेकेदार और नगर निगम के जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रमोद कुमार व राजू सहारण भी मौजूद रहे।

मौत के मेनहॉल: स्कूटी सवार घायल

05 10

शहर में खुले मेनहॉल मौत से कम नहीं है। ये एक तरह से मौत के मेनहॉल बन गए हैं। नौचंदी थाना क्षेत्र के ढवाई नगर नाला रोड पर गली नंबर-14 के सामने एक मेनहॉल खुला था, जो सोमवार को दुर्घटना की वजह बन गया। इस ओपन मेनहॉल में स्कूटी सवार जा घुसा।

स्कूटी पर अधेड़ व्यक्ति सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। मेनहॉल में घुसने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गए, जिसको आसपास के लोगों ने मेनहॉल से निकाला और घायल को प्राथमिक उपचार कराया।

इसके बाद ही घायल व्यक्ति होश में आये। घायल व्यक्ति के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद जुबैर अंसारी की उपेक्षा के चलते मेनहॉल व नाली-खड़ंजे खराब है।

इनकी काफी शिकायतें करने के बाद भी इन क्षतिग्रस्त मेनहॉल को सही नहीं कराया गया, जिसके चलते यहां आए दिन कोई न कोई घटना घट रही है। क्षेत्र के लोगों ने समस्याओं को लेकर नगरायुक्त का घेराव करने की धमकी दी है, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments