- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीएचसी के अलावा कई स्थानों पर चलाया सैंपलिंग अभियान
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नजीबाबाद क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीएचसी के अलावा कई क्षेत्रों में सैंपल लिए। इसके अलावा तहसील व न्यायालय परिसर में कोरोना संक्रमित के मरीज पाए जाने पर तहसील प्रशासन ने दो दिन के लिए तहसील व न्यायालय परिसर को सील कर दिया।
गुरुवार को पीएचसी प्रभारी व नोडल अधिकारी कोरोना डॉक्टर फैज हैदर के निर्देशन में डॉ गौरव गुप्ता व अभिषेक त्यागी की टीम ने किसान सहकारी चीनी मिल व तहसील परिसर में सेंपलिंग अभियान चलाया। डॉ फैज हैदर ने बताया कि किसान सहकारी चीनी मिल में 100 सैंपल आरटी पीसीआर 150 सैंपल एंटीजन के लिए गए।
तहसील नजीबाबाद में 30 आरटी पीसीआर व 60 एंटीजन टेस्ट किए गए। जबकि पीएचसी में 100 आरटी पीसीआर व 80 एंटीजन टेस्ट किए गए। डॉक्टर फ़ैज़ हैदर ने लोगों से कहा कि कोरोनावायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए लोग सतर्क रहकर कार्य करें। बिना मास्क के घरों से ना निकलें। कोविड के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराए।