नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन तेलुगु की मशहूर गायिका कल्पना राघवेंद्र को तेलंगाना के रंगारेड्डी में उनके घर पर बेहोश पाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कल्पना को बेहोश पाया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। अफसरों के मुताबिक पुलिस स्टेशन को अपार्टमेंट कमेटी की तरफ से शाम एक कॉल आया। जब वह कल्पना के घर पर आए तो उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्हें किचन की खिड़की से देखने पर पता चला कि गायिका अपने बेड पर बेहोश पड़ी हैं।
होलिस्टिक अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस और चिकित्सा कर्मियों ने एम्बुलेंस के जरिए कल्पना को होलिस्टिक अस्पताल में भर्ती कराया। शाम 6 बजे के करीब उनके पति भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक गायिका की हालत अभी ठीक है। उनका बराबर इलाज चल रहा है और दवाएं दी जा रही हैं। इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
कल्पना को ‘तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड’ से नवाजा जा चुका
कल्पना राघवेंद्र ने भारतीय संगीत इंडस्ट्री को कई सालों से कई भाषाओं में बहुत सारे बेहतरीन गाने दिए हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर के लिए ‘तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड’ से नवाजा जा चुका है।