Friday, April 18, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: मकान मालिक के घर पर किराएदार ने फेर दिया झाड़ू, चोरी के माल सहित गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: जनपद देहरादून की कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत पिन्डर वैली नकरौन्दा मैं एक भवन स्वामी अपने काम से दिल्ली चला गया था पीछे किसी ने उसके पूरे घर पर झाड़ू फिर दिया घर का सारा सामान चुराकर अज्ञात व्यक्ति ले गया पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की तो पता लगा मकान मालिक के यहां चोरी करने वाला उसी का अपना किराएदार है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया गया सभी सामान बरामद कर लिया चोरी के समान को छुपाने के लिए देहरादून के पटेल नगर में इस व्यक्ति ने कमरा किराए पर लिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को सखानन्द ठाकुर निवासी पिन्डर वैली नकरौन्दा कोतवाली डोईवाला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया दिया गया जिसमें उसने अवगत कराया की एक अक्टूबर को वहां अपने उपचार के लिए दिल्ली गए थे। 23 अक्टूबर को जब वह वापस आए तो घर पर देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड कर घर मे रखा फ्रिज, वाशिंग मशीन, कमर्शियल सिलेण्डर, दो घरेलू सिलेन्डर, गैस चूल्हा, एलईडी टीवी, दो बडे, छोटा ब्रीफकेस, होम थियेटर तथा अन्य कीमती समान चोरी कर लिया है।

आस-पास से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उनके किरायेदार अर्पण निवासी दयानन्द नगर शामली द्वारा उनके घर मे चोरी की गयी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धारा में मामला दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम नकरौन्दा, हर्रावाला के पास से घटना में शामिल आरोपी अर्पण पुत्र सुधीर कुमार निवासी गली नंबर 10, दयानंद नगर कोतवाली शामली, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसके कारगी चौक, पटेलनगर स्थित किराये के मकान से उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित माल बरामद कर घटना से सम्बन्धित चोरी हुयी सम्पति की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img