जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता जा रहा है। दरअसल, लेबनान में इस्राइली हमले में करीब ढाई सौ लोगों की मौत के बाद से यहां तनाव चरम पर पहुंच गया है और अब युद्ध के पूरे पश्चिम एशिया में फैलने का खतरा पैदा हो गया है। वहीं अब ऐसी स्थिति को देखते हुए इस्राइल भी चौकन्ना है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल की कैबिनेट ने देश में विशेष परिस्थितियां लागू करने की मंजूरी दे दी है।
विशेष परिस्थितियां क्या है?
बता दें कि, इस्राइल में विशेष परिस्थिति एक कानूनी टर्म है, जिसे आपातकाल की स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है। इस स्थिति में सरकार को विशेष अधिकार मिल जाते हैं ताकि लोगों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा सकें। पहले इसे 48 घंटे के लिए लागू किया जाता है और बाद में इसे परिस्थिति के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।