- लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बीआई लाइन कोठी नंबर-25 में तेंदुए को देखे जाने की कही जा रही बात
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैंट क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की दहशत है। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बीआई लाइन कोठी नंबर-25 में तेंदुए को देखे जाने की बात कही जा रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जो वीडियो वायरल हो रही है वो वीडियो वन विभाग के डीएफओ को भी भेजी गयी है। डीएफओ की ओर से कहा गया है कि उक्त वीडियो को सब एरिया मुख्यालय भेज दिया गया है।
जिस इलाके में तेंदुआ देखे जाने की बात कही जा रही है वो सेना के अधिकार क्षेत्र में आता है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब कैंट क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है। इससे पहले भी कैंट क्षेत्र समेत मेरठ के कई अन्य इलाकों में तेंदुए को देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले करीब एक दशक के दौरान मेरठ व आसपास तेंदुए को देखे जाने की घटनाओं की पुष्टि खुद वन विभाग ने भी की है।
करीब पांच साल पहले कैंट क्षेत्र से वन विभाग की बाहर से आयी टीम ने एक तेंदुए को पकड़ा भी था। कुछ दिन पहले मवाना रोड के मीनाक्षीपुरम इलाके में एक न्यायिक अधिकारी के घर के बाहर भी तेंदुए को देखे जाने की बात सामने आयी थी। उनके घर के सामने कई बार तेंदुए को देखा गया था। सीसीटीवी में भी तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई थी। उसके बाद सोफीपुर लावड़ रोड क्षेत्र में भी तेंदुए को देखे जाने की जानकारी दी गयी थी।