- घर के बाहर बैठी महिला से बदमाश चेन लूटकर फरार
जनवाणी संवाददाता |
गंगानगर: सोमवार शाम चार बजे करीब गंगानगर थाना क्षेत्र के एफ-ब्लॉक में घर के बाहर बैठी महिला मुनेश पत्नी अजीत सिंह से बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े चेन लूटकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग बदमाशों के पीछे भी दौड़े, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए।
पीड़ित कॉस्मेटिक स्टोर संचालिका मुनेश ने बताया कि सोमवार शाम घर के बाहर कुर्सी पर बैठी थी। तभी बिना नम्बर की बाइक पर सवार दो बदमाश आए और पीछे बैठे बदमाश ने मुनेश के गले पर झपट्टा मारकर दो तोले की चेन लूटकर फरार हो गए। महिला के साथ हुई दिनदहाड़े लूट पर लोगों में आक्रोश फैल गया। महिला से चेन लूटकर भागते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है।
सूचना पर गंगानगर थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने लगे। लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और आए दिन क्षेत्र में होने वाली लूट की वारदात को लेकर थाना प्रभारी के सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख सूचना पर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया।
पीड़ित महिला और आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि गंगानगर में आए दिन लूट की घटना हो रही है। गंगानगर पुलिस कोई सख्ती कार्रवाई नहीं करती है। एसपी देहात ने एसओजी टीम के साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और क्षेत्र में कांबिंग भी की। आए दिन होने वाली लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई।
वहीं, गंगानगर में भाजपा नेता से साप्ताहिक पैंठ में हुई मोबाइल लूट की घटना को सप्ताह भर भी नहीं बीता था कि सोमवार को महिला के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बाइक सवार बदमाश आराम से फरार हो गए। गंगानगर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पुलिस गश्त नहीं करती है।
कार्रवाई के लिए थाने जाते हैं तो गंगानगर थाना प्रभारी का रवैया जनता के प्रति अपराधियों जैसा होता है। लोगों को समझाते हुए एसपी देहात ने घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित महिला ने बदमाशों के खिलाफ गंगानगर थाने में तहरीर दी है।
बाइक सवार बदमाश ने महिला से कुंडल लूटे
खरखौदा: शहर में लुटेरों का आतंक जारी है। सोमवार को बदमाशों ने सुबह से रात तक वारदात कर पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दी। दो महिलाओं से चेन, पर्स व मोबाइल लूट लिया। लुटेरों के तांडव के सामने पुलिस नतमस्तक है। सरेआम हथियार लहराकर लुटेरे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर जिले के विभिन्न इलाकों में तैनात पुलिस की गश्ती व्यवस्था की लगातार पोल खुल रही है।
गश्ती पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे प्रतीत हो रहा कि पुलिस पूरी तरह से पस्त है। वहीं, दूसरी ओर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर जहां सरकार लगातार सख्त है। वहीं अपराध नियंत्रण के लिए जिले में तैनात अधिकारियों की सक्रियता नहीं बढ़ रही है। थाना स्तर पर घटना को छिपाने की कोशिश की जाती है। वहीं अधिकारी भी मामला दब जाए। इसी चक्कर में लगे रहते है।
नतीजा अपराधी लगातार बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। इसका कारण है कि आम लोग सहमे है। लोगों में दहशत का माहौल है। अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सरकार की तरफ से आदेश दिए जा रहे कि जिले में बैठे वरीय अधिकारी गश्ती का जायजा लेने को निकले, लेकिन सरकार के आदेश के बाद भी जिले के अधिकारी रात को नहीं निकल रहे है। नतीजा थाना स्तर से भी शिथिलता बरती जा रही है।
खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर संपर्क मार्ग पर गांव धंतला स्थित मेन बस स्टैंड पर बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कानों से कुंडल लूट लिए। खींचतान में महिला के दोनों कान फटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला के बेटे ने थाने पर लूट की तहरीर दी। गांव धंतला निवासी जमील पुत्र मेहरद्दीन ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां मीना उम्र करीब 60 वर्ष सोमवार दोपहर खेतों पर काम करके घर लौट रही थी।
इस दौरान जैसे ही वह गांव स्थित मेन बस स्टैंड पर पहुंची तो मोहिउद्दीनपुर की ओर से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके दोनों कानों के कुंडल खींच लिए महिला के विरोध करने पर महिला के दोनों कान फट गए और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद खरखौदा की तरफ फरार हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल महिला को लेकर कस्बा स्थित चिकित्सक के पास पहुंचे जहां महिला के दोनों कानों का उपचार कराया। महिला के बेटे ने बताया कि मां के कानों में छह टांके लगाए गए हैं। वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।