जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि, आतंकियों ने सैनिकों के वाहन पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई है। वहीं, सुरक्षा बल फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया है। फायरिंग करने वाले दहशतगर्दों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम मिलकर तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है। जानकारी मिली है कि सोमवार सुबह करीब सात बजे यह हमला हुआ। अखनूर के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास घात लगाकर बैठे तीन से चार आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1