Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

सीएम योगी का डीप फेक वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

नोएडा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक डीप फेक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपलोड कर दिया गया। इस मामले में नोएडा एसटीएफ ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पोस्ट करने वाले आरोपी श्याम किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, 1 मई को नोएडा बरोला के रहने वाले श्याम किशोर गुप्ता ने एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो अपलोड किया था। इस डीप फेक वीडियो में पुलवामा के वीर जवानों की पत्नियों का मंगलसूत्र आदि की बात की जा रही है। नहीं चाहिए भाजपा। भाजपा हटाओ, देश बचाओ, आदि बातें कहीं जा रही हैं। ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने वाले ने लिखा कि क्या यह वीडियो सही है। अगर सही है तो जनता अंधभक्त है।

वीडियो को यूपी भाजपा, पीएमओ, सीएम यूपी आदि को टैग किया गया है। नोएडा एसटीएफ के एसीपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ की तरफ से इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और इस मामले में बरोला नोएडा के निवासी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह डीप फेक वीडियो है और एआई जेनरेटेड है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: सहेली के पेट में छिपा है खुशी की मौत का राज

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: जानी थाना क्षेत्र टिमकिया में मिले...

Meerut News: नालों की गंदगी, सीएम ग्रिड सड़क निर्माण धीमा देख भड़के प्रमुख सचिव

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास...

Muzaffarnagar News: एसडीएम निकिता शर्मा का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: तहसील सदर के गांव नारा के...
spot_imgspot_img