नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2025 में आखिरी बाधा पर लड़खड़ा गई। वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया था और यह पसंदीदा में से एक थी। हालांकि, दोनों फिल्में क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड पाने से चूक गई हैं।
दोनों फिल्में क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड से चूकी
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में नामांकन मिलने के बाद भारतीय दर्शक इंतजार में थे कि पायल की फिल्म को अवॉर्ड हासिल होगा। वहीं, ‘सिटाडेल’ को लेकर भी उम्मीदें बढ़ी हुई थीं। मगर, दोनों की तरफ से निराशा मिली है। पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में एमिलिया पेरेज से हार गई, जबकि सिटाडेल: हनी बनी, स्क्विड गेम से चूक गई।
‘एमिलिया पेरेज’ से हार गई यह फिल्म
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो पुरस्कारों पर कब्जा जमा चुकी है। हालांकि, क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में यह अवॉर्ड पाने से रह गई। ‘एमिलिया पेरेज’ से यह फिल्म हार गई। स्पैनिश भाषा की क्राइम म्यूजिकल फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने हाल ही में ऑस्कर 2025 अवॉर्ड्स में 13 नामांकन हासिल करके इतिहास रचा है। गैर अंग्रेजी भाषा फिल्म में यह एकडेमी अवॉर्ड्स में अब तक सबसे ज्यादा नामांकन पाने वाली फिल्म बन गई है।
इन्होंने मारी बाजी
फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की है। साल 2024 में कान फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है। बात करें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड की तो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड के विजेता एड्रियन ब्रूडी रहे हैं। उन्हें द ब्रूटलिस्ट के लिए यह अवॉर्ड मिला है। अमेरिकी अभिनेत्री डेमी मूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें द सबस्टेंस के लिए यह अवॉर्ड मिला है। बेस्ट पिक्चर के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड की विजेता ‘अनोरा’ रही है।