- 14 दिसंबर तक मुफ्त में अपडेट होंगे आधार कार्ड
- इसके बाद आधार अपडेट के लिए करनी होगी जेब ढीली
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: आपके पास आधार कार्ड है तो आपके लिए जरूरी खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी (यूआईडीएआई) की तरफ से आधार कार्ड को लेकर एक बेहद जरूरी खबर दी गई है, जो आपके काफी काम की साबित हो सकती है। ऐसे में ये खबर इग्नोर करना भारी हो सकता है। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी (यूआईडीएआई) के अनुसार अगर आपके आधार कार्ड को बने 10 साल से अधिक हो गये हैं तो ऐसे में उसे अनिवार्य रूप से इसे अपडेट करा लेना चाहिए। इसके लिए यूआइडीएआई की और से 14 दिसंबर तक का समय तय किया गया है। इस समय सीमा के भीतर आप अपने आधार को यूआइडीएआई की साइट पर जाकर मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं।
दरअसल, यूआइडीएआई 14 दिसंबर तक आधार को फ्री में अपडेट करने वाला है। यानी अगर आप 14 दिसम्बर तक आधार को अपडेट करा लेते हैं तो आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे, लेकिन अगर आप 14 दिसम्बर के बाद अपडेट कराते हैं तो आपको उसके लिए चार्ज देना पड़ेगा। तय सीमा के बार अपडेट कराने पर 50 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना चाहते तो तय सीमा में ही अपने आधार कार्ड को अपडेट जरूर करा लें। अगर आपको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना है
तो आप आधार सेंटर पर जाकर या फिर खुद से आनलाइन आधार को अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए यूजर्स को अपना डेमोग्राफिक डेटा, एड्रेस, डेट आॅफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जैसे जरूरी जानकारी देनी पड़ेगी। आप आधार की सारी डेमोग्राफिक डेटा को खुद घर बैठे आॅनलाइन अपडेट कर सकते हैं, लेकिन कई चीजों के लिए आपको आधार सेवा केंद्र ही जाना पड़ेगा। जैसे आइरिस या फिर बायोमैट्रिक डेटा को अपडेट करना।
आॅनलाइन ऐसे करें अपडेट
आॅनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप से यूआइडीएआई की वेबसाइट को ओपन करें। ओपन करने के बाद आपको अपडेट आधार के आॅप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।ओटीपी एंटर करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के आॅप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। सभी प्रूफ अपलोड करने के बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपको एक रिक्वेस्ट नंबर दे दिया जाएगा। इसका उपयोग आप अपडेट का स्टेटस चेक करने में कर पाएंगे।
कब बनने शुरू हुए थे आधार कार्ड
आधार कार्ड वर्ष 2009 में बनने शुरू हुए थे। जिसे लगभग 14 वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन यह जानना दिलचस्प है कि देश में पहला आधार कार्ड किसे दिया गया था? दरअसल 28 जनवरी 2009 को लॉन्च हुए आधार प्रोजेक्ट में पहला कार्ड एक मराठी महिला को दिया गया था। उनका नाम है रंजना सोनवने 30 वर्षीय रंजना उत्तरी महाराष्ट्र के एक गांव टेंभ्ली की रहने वाली हैं।
पांच वर्ष से ऊपर के हैं तो शीघ्र बनवा लें आधार
दरअसल वर्ष 2009 में शुरू होने वाले आधार कार्ड को अब वर्ष 2023 के शुरू में यूआईडीएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में पहले 18 वर्ष तक आधार बनाने बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब 15 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बन सकता है। हालांकि शीघ्र इस पर भी कंट्रोल किया जाएगा और उम्र की सीमा और कम कर दी जाएगी। ऐसे में यदि किसी का आधार कार्ड पांच वर्ष से ऊपर का है तो शीघ्र बनवा लें।