जनवाणी संवाददाता
जानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल में एक व्यक्ति का पेड़ से फांसी लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने घटना में हत्या की आशंका जताई है।
टिमकिया गांव निवासी अड़तीस वर्षीय योगेश पुत्र जगपाल का गांव के जंगल में जाहिद के खेत में एक पेड़ से फांसी से लगा घुटने के बल पर लटका हुआ मिला।योगेश का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार योगेश ने गांव की जमीन काफी समय पहले बेच दी थी।उसकी पत्नी भी काफी समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी।योगेश का एक मात्र पुत्र सोलह वर्षीय विख्यात हरियाणा में अपने ताऊ के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है।पुलिस के अनुसर योगेश की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।योगेश की मौत को ग्रामीण हत्या की आशंका लेकर चल रहे है।भी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने कहा कि घटना प्राथमिक दृष्टि से आत्महत्या लग रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहां जा सकेगा।