Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

मेहरमति गणेशपुर के जंगल में मिला युवक का शव

  • तीन दिन पूर्व ताऊ के निधन में आया था युवक पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव, जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: रविवार सुबह मेहरमति गणेशपुर गांव के जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराई। पता चला कि मेहरमति का मूल निवासी युवक लंबे समय से मेरठ रहता है। तीन दिन पूर्व वह गांव अपने ताऊ के निधन में आया था। बीते शनिवार को वह गांव से मेरठ जाने को निकला था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत की सूचना से उसके परिजनोें में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

मूल रूप से सरधना के मेहरमति गणेशपुर गांव निवासी जाकिर पुत्र जहीर लंबे समय से परिवार समेत मेरठ के नूरनगर पुलिया के निकट रहता है। तीन दिन पूर्व उसके ताऊ शरीफ का निधन हो गया था। तभी पूरा परिवार गांव आ गया था। परिवार के अन्य लोग तो वापस लौट गए थे, लेकिन जाकिर वहीं रुक गया था। बीते शनिवार को वह गांव से मेरठ जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से ही युवक का कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह मेहरमति के जंगल में नलकूप की नाली के निकट किसान ने एक शव पड़ा देखा। मामले की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। इस दौरान पता चला कि शव जाकिर का है। जिसके बाद युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी। युवक की नाक से खून निकल रहा था। युवक की मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन वहां पहुंच गए। जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में एसएसआई कविश मलिक का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक मृतक पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।

गृह क्लेश के चलते महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गृह क्लेश के चलते एक 32 वर्षीय महिला ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि महिला का उसके पति के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था। जिसके बाद महिला ने खौफनाक कदम उठाया। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में गढ़ रोड स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पांच साल पहले दोनों की शादी हुई थी, उसके दो बच्चे भी है, रविवार दोपहर महिला का पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

विवाहिता को नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकत कॉलोनी निवासी विवाहिता रवीना ने पति शीबू और ससुराल वालों पर मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। विवाहिता के परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले पांच लाख व स्कॉर्पियो की लगातार मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर परेशान करते थे। विवाहिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। विवाहिता के परिजनों ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

तेलंगाना के कैंटर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में रविवार को तेलंगाना के कैंटर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पहचान होने के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया। लिसाड़ीगेट के समरगार्डन 60 फुटा रोड पर रविवार सुबह सड़क किनारे एक कैंटर खड़ा होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। लोगों ने यह भी बताया कि चालक सीट पर एक युवक भी मौजूद है, जिसमें कोई हरकत भी नहीं हो रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पता चला कि युवक की मौत हो गयी है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जहां से युवक का ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ कैंटर में मौजूद सामान से जुड़े कुछ कागजात हाथ लग गई। ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार युवक की पहचान तेलंगाना राज्य के राजीव नगर निवासी 35 वर्षीय शेख अनवर पुत्र जान मियां के रूप में हो गई। अन्य कागज की मदद से संपर्क किया गया तो पता चला कि शेख अनवर कैंटर चालक है जो कॉस्मेटिक का सामान लेकर अमरोहा से चेन्नई जा रहा था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img