Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, धारदार हथियार से किया हमला दुकान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में मुखबिरी के शक में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर दुकान में तोड़फोड़ भी की। इस खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया है। पीड़ित ने थाना पहुंचकर शिकायत की। फ़िलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मजीद नगर निवासी सलीम पुत्र अमीर अहमद ने बताया शौकत कॉलोनी निवासी नौशाद उर्फ बोना कुछ महीनों पहले बाइक चोरी में गाजियाबाद से जेल गया था सलीम का आरोप है कि मुखबिरी के शक में नौशाद बोना ने आधे दर्जन दबंगों के साथ मिलकर शुक्रवार को देर रात सलीम के घर में घुसकर मारपीट दुकान में तोड़फोड़ धारदार हथियार से हमला कर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

चीख-पुकार सुन राहगीरों की भीड़ लग गई भीड़ को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए मारपीट ने चाकू लगने से सलीम राहुल सुहेल तीन लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी गई है, लेकिन आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की संभावना! BCCI ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर जताई आपत्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img