Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

टूटता नजर नहीं आ रहा मौत का सिलसिला

  • कपसाड़ में फिर एक मौत, आंकड़ा दो दर्जन के पार
  • लगातार हो रही मौतों को स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत मानने को तैयार नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बुखार से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सरधना के कपसाड़ गांव में बुखार से पीड़ित महिला की मौत के साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा दो दर्जन के पार जा पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग इन मौतों को डेंगू से होने वाली मौतें मानने को तैयार नहीं, जबकि गांव वालों का कहना है कि ये तमाम मौत डेंगू से हुई हैं। वैसे कपसाड़ की यदि बात की जाए तो यहां बुखार के मरीजों की संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कैंप भी लगाया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन मौतों को बुखार से हुई मौत बताया जा रहा है वो केवल गांव कपसाड़ में ही नहीं हो रही हैं, बल्कि जनपद के बहसूमा व इंचौली के लावड़ सरीखे इलाकों से भी लगातार तीन दिन से मौत की खबरें मिल रही हैं। इससे पूर्व अन्य स्थानों से भी मौत की खबरें आयी हैं।

10 30

मेरठ में होने वाली मौतों को लेकर शासन भी चिंतित है इसके चलते महानिदेशक परिवार कल्याण को मेरठ भेजा गया था, लेकिन उनके दौरे के बाद हालात में किसी प्रकार का सुधार हुआ हो, ऐसा नजर नहीं आ रहा है। डेंगू के केसों में लगातार तेजी बनी हुई है। बुखार का प्रकोप केवल गांव देहात ही नहीं बल्कि शहर में भी बना हुआ है।

ओपीडी और वार्ड फुल

सरकारी अस्पतालों की ओपीडी और वार्ड की यदि बात की जाए तो जिला अस्पताल, एलएलआरएम, तमाम सीएचसी और पीएचसी की ओपीडी और वार्ड बुखार के मरीजों से भरे हुए हैं। जिला अस्पताल में मरीजों को मच्छरों से बचाने के लिए बाकायदा मच्छरदानी लगायी गयी हैं। वार्ड फुल हैं इसके बाद भी वहां लगातार बुखार के मरीजों का आना लगातार जारी है। एलएलआरएम मेडिकल में भी वार्ड में बुखार के मरीज बड़ी संख्या में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बुखार के मरीजों व डेंगू के केसों में लगतार बनी तेजी के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। सीएमओ स्वयं हालात को वाच कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि तमाम सीएचसी व पीएचसी से लगातार अपडेट लिया जा रहा है। बुखार पीड़ितों के लिए दवाओं और डाक्टरों की कोई कमी नहीं है। गंभीर किस्म के मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है।

बरतें सावधानी

बुखार व डेंगू के प्रकोप के चलते इस मौसम में सावधानी बरती जानी चाहिए। हर सीजन में यह हालात होते हैं। मच्छरों से बचाव का विशेष ध्यान रख जाए। -डा. संदीप जैन अध्यक्ष आईएमए

दवाओं की कोई कमी नहीं

मेडिकल में पर्याप्त संख्या में मरीज आ रहे हैं। ओपीडी में रिकाड संख्या में मरीज दर्ज किए जा रहे हैं। मेडिकल में आने वाले सभी मरीजों के लिए डाक्टरों व दवाओं की कोई कमी नहीं है। -डा. आरसी गुप्ता, प्राचार्य एलएलआरएम

बच्चों का रखे खास ध्यान

इन दिनों बच्चों का खास तौर से ध्यान रखा जाना जरूरी है। दरअसल बच्चों स्वास्थ्य के प्रति आमतौर पर लापरवाही बरतते हैं। उन्हें मच्छरें से बचाना जरूरी है। यह भी ध्यान रखा जाए कि आसपास मच्छर न पनपने पाएं। -डा. शिशिर जैन स्टेट सेक्रेटरी हॉस्पिटल बोर्ड आफ इंडिया

बुखार से एक और महिला की मौत

सरधना: क्षेत्र के कपसाड़ गांव में बुखार से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को बुखार से जूझ रही एक महिला की मौत हो गई। कई दिन से महिला का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में लगातार कैंप लगाकर मरीजों की इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा सफाई व फॉगिंग का काम भी चल रहा है। बावजूद इसके हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

zkk5th september cover 1693829475

सरधना के कपसाड़ गांव में बुखार व डेंगू ने कहर बरपा रखा है। गांव में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण बुखार की चपेट में हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के ही चिंटू की पत्नी को पिछले कई दिन से बुखार था। पहले परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक से उसका इलाज कराया। हालात में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। तभी से महिला का उपचार चल रहा था। बुधवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

वहीं ब्लॉक प्रशासन द्वारा सफाई अभियान, एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराने का काम किया जा रहा है। अधिकारी भी लगातार गांव का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। तमाम कोशिश के बाद भी गांव के हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

दिन के तापमान में आई गिरावट, रात का बढ़ा

मोदीपुरम: मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। बुधवार को दिन के तापमान में गिरावट व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा। जल्द दिन व रात के तापमान में गिरावट होने से ठंड का अहसास बढ़ेगा। उधर, प्रदूषण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते शहर की आबोहवा खराब होती जा रही है। विजयदशमी के पर्व के बाद प्रदूषण में उछाल आया है।

thand or dhundh me kaise rahe sehatmand
thand or dhundh me kaise rahe sehatmand

जिसके चलते मेरठ का प्रदूषण बढ़ गया है। रावण दहन के बाद प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अक्टूबर माह के अंत में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है। दिन का तापमान में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को दिन का तापमान लुढ़कर 30 डिग्री के पास पहुंच गया, जबकि रात का तापमान बढ़कर 15 डिग्री के पास पहुंच गया है। तापमान में भले ही उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ हो, लेकिन सुबह व शाम में गुलाबी ठंड का अहसास बना हुआ है।

अभी तापमान में ओर गिरावट होगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ.यूपी शाही का कहना है कि रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होगी। जबकि, दिन का तापमान अभी स्थिर रहेगा। मौसम कार्यालय पर दिन का तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 85 एवं न्यूनतम आर्द्रता 40 दर्ज की गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img