Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

पिचकारी बाजार पर चढ़ा होली का रंग

  • पसंद किए जा रहे नकली बाल, माइकल टोपी की भी बढ़ी डिमांड
  • पिचकारी बाजार पर चढ़ा सियासी रंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बाजारों में होली की तैयारियां शुरू हो चुकी है और लोगों ने पकवानों की खरीदारी भी शुरू कर दी है। कचरी, पापड़ और पिचकारी की दुकानें भी सज गई हैं। चौराहों पर होलिका रखी जा चुकी है। घरों में कचरी, पापड़ बनने लगी हैं, लेकिन घर पर इन्हें बनाने वालों की संख्या कम हो गई है। इसलिए दुकानों पर जरूरत के हिसाब से कचरी, पापड़ से लेकर हर चीज उपलब्ध है।

बच्चों के लिए पिचकारी की दुकानें भी लग गई हैं। बाजार की तरफ जाने वाले बच्चे पिचकारी की जिद करते दिखाई दिखाई दे रहे है। सेंट्रल मार्किट से लेकर सदर, आबूलेन, सुभाष बाजर समेत सभी प्रमुख बाजारों में होली की रौनक दिखाई पड़ रही है। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी।

बाजार में बच्चों को लुभा रही डिजाइनर पिचकारी

इसबार बच्चों की पिचकारी पर भी नरेंद्र मोदी का रंग चढ़ा हुआ है। मुखौटे भी बाजार में छाए हुए हैं और बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बाजार में छतरी पिचकारियों को उतारा गया है। छतरीनुमा यह पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही है

10 28

और बच्चे माता-पिता से इन्हें खरीदने की जिद भी करते हुए बाजार में नजर आ रहे हैं। इसमें बच्चों के लिए बार्बी, डोरेमोन, छोटा भीम, गणेश, पोकेमोन, स्पाइडरमैन और बंदूक पिचकारियों की अधिक डिमांड की जा रही है। जिनकी कीमत 150 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये तक है।

उड़द-दाल के पापड़ की भरमार

पापड़ ऐसा आइटम है जिसे आम दिनों में भी लोग पसंद करते हैं। उड़द की दाल के पापड़ का मजा तो कुछ और ही है। इस समय बाजार में तीन तरह के पापड़ों को उतारा गया है। जिसमें उड़द की दाल, साबूदाना और आलू के पापड़ खास है। सदर किराना स्टोर के संचालक पवन बताते हैं कि होली को लेकर सभी चीजें लोगों की डिमांड के अनुरूप की रखी गई है।

रेडीमेड कचरी-पापड़ की भरमार

होली के बाजार में रेडीमेड आइटमों की खूब भरमार है। आलू चिप्स से लेकर कचरी और पापड़ की ढेरों वैरायटी बाजार में मौजूद है। जिसमें हरे और लाल रंग की कचरियों की अधिक खरीदारी की जा रही है।

धमाल मचाने को तैयार है रंगों के पटाखे

दीवाली की तरह बाजार में इसबार होली के पटाखों को उतारा गया है। इसमें सूखे रंगों से भरे अनार, फूलझड़ी, बम और चकरी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। साथ ही बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img