नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म ‘युद्रा’ सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में नाकामयाब नजर आ रही है। पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत करने के बाद फिल्म की हालत खराब होती नजर आई। इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि फिल्म राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन रिलीज हुई थी। सस्ती टिकट की वजह से फिल्म ने कुछ करोड़ रुपये बटोरें लेकिन वीकेंड तक आते -आते फिल्म थमती जा रही है। फिल्म की रिलीज को महज छह दिन हुए हैं। तो आइए जानते है इन छह दिनों में इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
फिल्म की पहले दिन की कमाई
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन के अलावा राघव जुयाल भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म ‘युद्रा’ में एक्शन तो दमदार है पर कहानी में वो दम नही है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला सके। अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें, तो इसने पहले दिन चार करोड़ 50 लाख रुपये का कारोबार किया था।
दूसरे दिन की कमाई
रवि उध्यावर के निर्देशन वाली इस फिल्म को श्रीधर राघवन, फरहान अख्तर और अक्षत घिल्डियाल ने लिखा है। पहले दिन के ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद फिल्म की कमाई में लगभग 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दूसरे दिन इस फिल्म महज एक करोड़ 75 लाख रूपये ही कमा पाई।
फैंस ने राघव जुयाल का अभिनय किया पसंद
फिल्म में दर्शकों को राघव जुयाल के अभिनय के अलावा ऐसी कोई भी बात खास पसंद नहीं आई। सिद्धांत चतुर्वेदी के एक्शन को दर्शकों ने टुकडों में ही पसंद किया है। इस वजह से फिल्म की कमाई तीसरे दिन भी बहुत अच्छी नहीं हो पाई। फिल्म ने दो करोड़ 25 लाख की कमाई की। वहीं, इसके चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें, तो इसने महज 80 लाख रुपये ही बटोरे हैं।
छठे दिन महज 47 लाख रुपये ही कमा पाई
फिल्म की कमाई लगातार कम होती चली गई। पांचवें दिन की बॉक्स ऑफिस के ऊपर कमाई महज 66 लाख रुपये ही रही। इस वजह से फिल्म की कुल कमाई पांचवे दिन तक 9 करोड़ 96 लाख रुपये हो गई थी। फिल्म की हालत लगातार खराब होती चली जा रही है। छठे दिन फिल्म की कमाई भी बेहतर नहीं हो सकी। छठे दिन फिल्म ने महज 47 लाख रुपये ही कमाए हैं। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन छठे दिन तक 10.43 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।