Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

निगम ने गांधी जयंती पर शहर को कूड़ा मुक्त करने का संकल्प दोहराया

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: गांधी जयंती पर नगर निगम में महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया। बाद में गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी को अपनी भावांजलि दी। निगम ने गांधी जी के ‘स्वच्छता’ संदेश को आत्मसात करते हुए शहर को स्वच्छ बनाने और कूड़ा मुक्त करने का संकल्प दोहराया।

गांधी व शास्त्री जयंती पर निगम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जहां पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक समय उपवास का सूत्र दिया वहीं गंाधी जी ने सविनय, श्रम, सत्य-अहिंसा, विनम्रता, स्वच्छता आदि अनेक जीवन सूत्र दिए और प्रत्येक कार्य में जन सहभागिता पर जोर दिया। महापौर ने कहा कि गत दस वर्षो में देश ने उनके एक-एक सिद्धांत को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यदि हम उनका स्वच्छता का संदेश तथा उनके सिद्धांतों और आदर्शो का एक रत्तीभर अंश भी अपने जीवन में उतार सकें तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

16 3

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने दोनों महापु्रुषों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गांधी जी का जीवन हमें कई तरह की सीख देता है। उनकी सबसे बड़ी सीख यह है कि जो दूसरों से चाहते हो उसे सबसे पहले स्वयं पर लागू करो। उन्होंने हर व्यक्ति-हर जाति का सम्मान किया। वह पूरे देश को एक प्लेट फॉर्म पर लेकर आये। उनका सत्य का सिद्धांत बहुत स्पष्ट है, वह समग्रता में सत्य को देखते हैं। उनका मानना था कि सबका सत्य समान भाव से देखा जाना चाहिए। किसी के भी सत्य के सामने दूसरे का सत्य बड़ा नहीं हो जाता। नगरायुक्त ने कहा कि इंसान को इंसान का दर्जा दें और आने वाली पीढ़ियों को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करें, यहीं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि लालबहादुर शास्त्री ने देश को स्वालंबी बनाने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए।

अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि गंाधी जी द्वारा स्वयं अपनी दुर्बलताओं का उल्लेख करना हमें यह सिखाता है कि अपनी दुर्बलताओं से डरे नहीं बल्कि उन्हें दूर कर जीवन को मजबूत बनाएं। लेखाधिकारी राजीव कुशवाह ने उनके आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी अपने स्वच्छता के संदेश के साथ आज भी हमारे बीच जिंदा हैं। इसके अलावा डॉ.वीरेन्द्र आज़म व पार्षद मनोज प्रजापति ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, मृत्यंुजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, जीएम जलकल राधेश्याम, कर्नल बीएस नेगी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, पार्षद मनोज प्रजापति, गौरव कपिल, संदीप चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, मोहर्रम अली पप्पू सहित अनेक पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे। संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: तडके सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँजा भावनपुर थाना क्षेत्र

जनवाणी संवाददाता |बृहस्पतिवार की सुबह सुबह भावनपुर थाना क्षेत्र...

Saharanpur News: गंगोह में भारी मात्रा में नकली दूध बरामद

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: गंगोह में नकली दूध के कारोबार...
spot_imgspot_img