Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsभीड़ ने उखाड़े पुलिस के बंद किए कट, हंगामा

भीड़ ने उखाड़े पुलिस के बंद किए कट, हंगामा

- Advertisement -
  • भयंकर जाम में घंटों फंसे रहे सैकड़ों वाहन, पाइंटों से गायब था पुलिस का स्टाफ
  • कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हापुड़ स्टैंड के आसपास पुलिस ने बंद किए तमाम कट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कांवड़ यात्रा के नाम पर किए गए इंतजाम अब शहर के लोगों पर भारी पड़ने लगे हैं। इंतजामों के नाम पर पूरे शहर में तमाम मुख्य मार्गों पर जहां से कांवड़ यात्रा होकर गुजरती है, वहां ट्रैफिक तो वन वे किया ही साथ ही शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में भी सभी कट बंद कर दिए। कट से साइकिल तक निकलने का रास्ता नहीं छोड़ा गया है। आमतौर पर पूर्व के सालों में मुख्य रास्तों पर जिन कट को कभी बंद नहीं किया जाता था, इस बार अफसरों ने उन्हें भी बंद करा दिया। जिसके चलते शहर के लोगों पर मुसीबत टूट पड़ी।

शुक्रवार की शाम को ऐसी मुसीबत हापुड़ स्टैंड चौराहे पर हापुड़ रोड के आसपास रहने वाले लोगों ने उठायी। शाम का वक्त होने के चलते लोग काम धंधे व नौकरी से घर लौटते हैं। ऐसे तमाम लोग कार या फिर दो पहिया वाहन रखते हैं। ज्यादातर बाइक स्कूटी वाले होते हैं, ये तमाम लोग शुक्रवार को हापुड़ रोड पर कट बंद होने के चलते लगे भयंकर जाम में फंस गए। कहीं से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा था, जब लोगों को काफी देरी होने लगी और कहीं से भी उन्हें घर जाने के लिए निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा था

तब उनका सब्र टूट गया जिसका नतीजा यह हुआ कि कट बंद करने लिए जिन रास्तों पर पुलिस ने बल्लियां बांधी थीं, परेशान भीड़ ने उन्हें उखाड़ दिया। उसके बाद लोगों ने वहां से निकलने का रास्ता बना लिया। वहीं, इस संबंध में कांवड़ नोडल अधिकारी/एसपी टैÑफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सभी की सहमति से व्यवस्था बनायी गयी है। लोगों को वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कराना चाहिए।

उठानी पड़ रही मुसीबत

कांवड़ यात्रा के इंतजामों के नाम पर इस साल जिस प्रकार से शहर के मुख्य मार्गों के कट बंद कर दिए गए हैं उससे शहर के लोग भारी मुसीबत में पडेÞ हैं। मेडिकल तेजगढ़ी से लेकर बेगमपुल चौराहे तक के रास्ते पर तमाम जगह कट बंद करने के नाम पर पूरे शहर पर मुसीबतों की बारिश कर दी है। लोगों परेशान हैं कि कहां से जाएं। केवल बच्चापार्क को छोड़ दिया जाए तो तेजगढ़ी से लेकर बेगमपुल चौराहे तक कहीं भी निकलने का रास्त नहीं छोड़ गया है। जबकि पूर्व के सालों में कभी भी ऐसा नहीं होता था।

कांवड़ियों के लिए रास्ता बनाने के नाम पर सभी कट नहीं बंद किए जाते थे। दो पहिया वाहनों की आवाजाही का रास्ता रखा जाता था। वहां पुलिस वालों की ड्यूटी लगायी जाती थी ताकि कांवड़िया भी सुरक्षित निकलें और शहर के लोगों को भी मुसीबत नहीं उठानी पडेÞ, लेकिन इस साल कांवड़ यात्रा सुरक्षा के नाम पर पूरे शहर को मुसीबत में झोंक दिया है। लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है जिसके चलते शुक्रवार की शाम को भीड़ ने पुलिस ने कट बंद किए थे, वहां लगाई गर्इं बल्लियां उखाड़ कर फेंक दी हैं।

करोड़ों के टावरों की तलाश में जलीकोठी में क्राइम ब्रांच की दबिश

मेरठ: हरियाणा के फरीदाबाद से चोरी हुई करोड़ों रुपये की कीमत के बताए जा रहे चोरी के टावरों की तलाश में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की रात जलीकोठी में एक कबाड़ी के ठिकाने पर दबिश डाली। फरीदाबाद क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी टावर चोरी मामले से जुडेÞ एक बदमाश को साथ लेकर पहुंची थी। इस बदमाश की निशानदेही पर जलीकोठी नाला इलाके में एक मकान पर दबिश दी गयी। इस मकान में रहने वाला शख्स स्क्रैप का काम करता है। हालांकि सूत्रों ने जानकारी दी है कि वह केवल चोरी के टावरों के स्क्रैप का ही काम करता है। पूर्व में भी उसके ठिकाने पर दूसरी राज्य की पुलिस दबिश दे चुकी है। सूत्रों ने जानकारी दी कि इससे पहले मेरठ पहुंचने पर फरीदाबाद की पुलिस ने एसएसपी के यहां रिपोर्ट किया। एसएसपी के आदेश पर सर्विलांस की टीम फरीदाबाद पुलिस का सहयोग कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments