Monday, December 16, 2024
- Advertisement -

मलकपुर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान को चला आ रहा गतिरोध समाप्त

  • मोदी भवन परिसर में चली वार्ता में वर्ष 2023-24 के बकाये 200 करोड़ के भुगतान पर बनी आपसी सहमति

  • सेठ उमेश मोदी ने किसानों की पहल को सराहा, बड़ौत को विकसित करने का किया दावा

  • नवनिर्मित दूध प्लांट में नये वर्ष से मोदीनगर-बड़ौत के किसानों की होगी सहभागिता: उमेश मोदी

जनवाणी संवाददाता |

मोदीनगर: यूके मोदी समूह की मलकपुर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की ओर से पहली बार एक अच्छी पहल की शुरूआत शनिवार को हुई। जिसके चलते पेराई सत्र 2023-24 का बकाया गन्ना भुगतान 200 करोड रूपयों को लेकर चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया।

मिल के बोर्ड आफ डायरेक्टर एवं चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी व बडौत गन्ना सोसाईटी के चेयरमैन, डायरेक्टरों व गांवों के कई प्रधानों, गणमान्य लोगों के बीच खुली चर्चा होने के बाद फरवरी 2025 तक पूर्ण भुगतान होने पर सहमति बनी। साथ ही इस दौरान सेठ उमेश मोदी के समक्ष किसानों ने मोदीनगर में लगातार कराये जा रहे विकास कार्यो व सामाजिक कार्यो को लेकर बडौत में भी औद्योगिक विकास कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

08 15

शनिवार को अपराहन मलकपुर शुगर मिल से जुडे सैकडो किसान बडौत गन्ना समिति के चेयरमैन अंकितवीर सिंह के नेतृत्व में यहाँ पहुंचे। उन्होने मिल मालिक सेठ उमेश कुमार मोदी व प्रबंधको से वर्ष 2023-24 के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर सीधी चर्चा की। साथ ही किसानों ने सेठ उमेश मोदी से मोदीनगर में लगातार कराये जा रहे विकास कार्यो को लेकर बडौत क्षेत्र को भी औद्योगिक तर्ज पर विकसित करने की मांग उठाई। किसानो के इस सकारात्मक रैवये पर उन्होने पहल करते हुयें बकाये 200 करोड़ रूपये के भुगतान को लेकर प्रबंधतंत्र की ओर से रखे गये प्रस्ताव के तहत दिसंबर 2024 में दिये जाने वाला भुगतान 55 करोड़ से बढाकर 80 करोड़ देने का दावा कर दिया।

06 14 scaled

वहीं मार्च के बजाय फरवरी 2025 तक पूर्ण भुगतान करने की सहमति जता दी। जिस पर किसान प्रतिनिधियों ने अपनी रजामंदी जता दी। समझौत के तहत दिसंबर 2024 में 80 करोड़ रूपये तथा नये वर्ष 2025 में 70 करोड़ व फरवरी में 50 करोड़ रूपयों का भुगतान होगा। उनके इस निर्णय के बाद किसानों ने बडौत क्षेत्र को भी मोदीनगर की तर्ज पर विकसित करने की मांग उठाई,साथ ही कहा कि आपके विकास कार्यो को लेकर क्षेत्र का किसान सकारात्मक रवैया अपनायेगा।

यूके मोदी समूह का पूरा साथ देने का भी किसान प्रतिनिधियों ने वायदा किया। जिस पर सेठ उमेश कुमार मोदी ने कहा कि किसानों की सहभागिता बढाने के लिये उनकी ओर से नये वित्त वर्ष 2025 में यहाँ दूध का आधुनिक एक प्लांट शुरू हो जायेगा। जिसमें किसान की सहभागिता होगी ओर इस प्लांट में 75 हजार लीटर प्रतिदिन दूध की खपत होगी। यह भारत का दूध प्लांट क्षेत्र का पहला आधुनिक कारखाना होगा। सकरात्मक पहल को देख सेठ उमेश मोदी ने बडौत में धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों को लेकर ट्रस्ट की ओर से 20करोड रूपये देने का वायदा किया। साथ ही बडौत को विकसित करने की बात कही।

05 12 scaled

इस मौके पर मंचासीन सेठ अभिषेक मोदी, मिल के अध्याशी विपिन चौधरी, एनपी बंसल, गन्ना समिति के चेयरमैन अकिंतवीर सिंह, चौधरी यशपाल सिंह, जयपाल सिंह रहे। इसके अलावा मोदी इंडस्ट्रीज के कंपनी सचिव शोभित नेहरा, डीडी कौशिक, सुनील गुप्ता, आशीष गुप्ता, वेदपाल मालिक, नवल गुप्ता, राजीव गुप्ता, सुरेश शर्मा के अलावा किसान प्रतिनिधियों में समिति के डायरेक्टरो में देवेंद्र त्यागी, संजीव तोमर, सुधीर तोमर, प्रवीण राणा, विनोद कुमार, प्रदीप, मैनपाल, चौप सिंह, अंकुर खोखर, चौधरी यशपाल सिंह, जयपाल सिंह, महीपाल सिंह, देशपाल सिंह साहित सैकडो किसान उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ वह शहर है, जिसके चारों ओर भगवान महादेव विराजमान है: पं. प्रदीप

दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में श्री केदारेश्वर...

एनएच-58 पर टोल फुल, सर्विस गुल

मेरठ एरिया में सात सर्विस रोड के एनएचएआई...

ईरानी गिरोह के रडार पर ज्वेलर्स, कार्रवाई की मांग

लाला का बाजार अर्पणा मार्केट के कारोबारी से...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here