- परिवार के चार अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू पैर पसार रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। सरधना के कुलंजन गांव में डेंगू की चपेट में आई एक युवती की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती हैं। युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस ओर से पूरी तरह बेखबर बना हुआ है।
सरधना के कुलंजन गांव निवासी 17 वर्षीय मिताली पुत्री रणपाल को करीब पांच दिन पूर्व बुखार आया था। पहले तो परिजनों ने उसका स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर सरधना के अस्पताल में और फिर मेरठ भर्ती कराया। जहां जांच कराने पर पता चला कि युवती को डेंगू है।
गुरुवार सुबह सुभारती अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिवार के अन्य सदस्य रणपाल, राजेश, दीपांशु व हिमांशु भी बुखार की चपेट में हैं। सभी बीमार सरधना के हिमालय अस्पताल में भर्ती हैं।
इसके अलावा भी ग्रामीण क्षेत्र में बुखार से मरने वालों की सूचना मिल रही हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं टूट रही है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. सचिन कुमार का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। यदि डेंगू से युवती की मौत हुई है तो टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।