Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

फैक्ट्री में लगी आग से होता रहा धमाका, पड़ोस की दुकान मकान भी जद में आए

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तराखंड के रूड़की जिले में आज सोमवार को अचानक एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह हादसा होने के बाद ही उसमें धमाके शुरू हो गए। जिससे स्थानीय लोग लोग घबरा गए और डर के मारे घरों की छतों पर व घर से बाहर निकल आए। आग इतनी भीषण थी कि पड़ोस के मकानों में भी गर्माहट फैल गई।

बता दें कि रुड़की की एक पतली गली में चल रही फैक्ट्री में आग लगने के बाद काफी देर तक तेज धमाके होते रहे। जिससे पूरी गली और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। फैक्ट्री के पड़ोस में बने मकान में रहने वाले एक परिवार ने किसी तरह निकलकर जान बचाई। आग की सूचना पर मौके पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिस जगह फैक्ट्री चल रही थी उसके पास ही बनीं पांच दुकानों में सरसों के तेल समेत अन्य सामान के भी गोदाम थे। आग की चपेट में ये गोदाम भी आ गए। उनमें रखा अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा दीवारें भी भरभराकर नीचे गिर गई।

आग छत के ऊपर बने बर्तनों के गोदाम तक भी पहुंच गई। जिससे बर्तन भी पिघल गए। गोदाम के बाहर लगा टिनशेड भी पिघल गया जबकि छत पर रखा कबाड़ का सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिस फैक्टरी में धमाका हुआ है उस गोदाम के पास ही मांझे और रंगों की दुकान में तीन गैस सिलिंडर भी रखे थे। आग लगने के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आग सिलिंडर तक पहुंच जाती तो हादसा और भयानक हो सकता था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img