- सिडकुल फैक्ट्री से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था मृतक युवक
डिजिटल फीचर डेस्क |
हरिद्वार: हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक फैक्ट्री कर्मचारी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि युवक सोमवार देर शाम रोजाना की तरह ड्यूटी समाप्त कर अपने सहकर्मी के साथ फैक्ट्री के बाहर निकला था। फैक्ट्री से कुछ दूरी पर पहुंचते ही उस पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान साथ रहा युवक मौके से भाग खड़ा हुआ।
जबकि घायल युवक भी फैक्ट्री की तरफ दौड़ा। फैक्ट्री कर्मचारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित कुमार 25 पुत्र ओमकार सिंह निवासी राजकपूर अमरोहा यूपी के रूप मे हुई।