जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को (IPL 2025)आईपीएल का पांचवा मैच है। यह मैच रोमांचक होने वाला है। दरअसल, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT Vs PBKS) के बीच होने वाली भिड़ंत आईपीएल 2025 का एक दिलचस्प मुकाबला होगा। बताया जा रहा है कि, यह मुकाबला सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दोनों टीमों में कईं फेर बदल भी हुए हैं। जिसमें श्रेयस अय्यर अपनी नई टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे तो दूसरी ओर गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी।
बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने पिछले सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था, और इस बार भी वे अपने अभियान की शुरुआत बड़े जोश और उत्साह के साथ करेंगे।
वहीं, पंजाब किंग्स भी हमेशा एक मजबूत टीम रही है, और उनका लक्ष्य इस सीज़न में अपनी किस्मत बदलना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्रिकेट के फैंस के लिए एक बेहतरीन शो हो सकता है!
दोनों टीमों का स्कॉड
पंजाब किंग्स टीम: श्रेयस अय्यर (Captain), जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश और हरनूर सिंह।
गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (Captain), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव और अनुज रावत।