Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

Stree 2: हिंदी सिनेमा की नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा करने से सिर्फ एक कदम दूर फिल्म ‘स्त्री 2’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 जब से रिलीज हुई तब से ही सुर्खियो में छाई है। फिल्म स्त्री 2 दशर्को का खुब मनोरंजन कर रही है। आज फिल्म को 34 दिन पूरे हो रहे है पिछले 33 दिनों में इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है और साथ ही जबर्दस्त कमाई की है। अभी तक भी फिल्म के उछाल में कमी नही आई है। इस फिल्म की सफलता आसमान छू रही है। अब फिल्म इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है और उसके बाद यह हिंदी सिनेमा की नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लेगी। जिस पर अभी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने कब्जा कर रखा है।

फिल्म स्त्री 2 बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। ‘स्त्री 2’ ने रणबीर कपूर की बीते वर्ष रिलीज हुई ‘एनिमल’ को खिसकाकर यह जगह बनाई है। ‘एनिमल’ को लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में ‘स्त्री 2’ ने पछाड़ दिया है।

‘स्त्री 2’ ने 33 दिन में यानी कल सोमवार तक 557.99 करोड़ रुपये की नेट कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर डाली है। वहीं ‘एनिमल’ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 556.36 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से श्रद्धा कपूर की फिल्म ने दूसरा नंबर हासिल कर लिया है। अब नंबन वन बनने के लिए उसका मुकाबला शाहरुख खान की ‘जवान’ से है। ‘जवान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ रुपये है।

‘स्त्री 2’ ने ‘बाहुबली 2’, ‘गदर 2’, ‘पठान’ और अब ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरा नंबर हासिल किया है। अब फिल्म का लक्ष्य पहले नंबर पर कब्जा जमाना है। दिलचस्प बात यह है कि महीने भर से ऊपर होने के बाद भी फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में फिल्म आने वाले दिनों में ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ डाले, इसकी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

‘स्त्री 2’ ने पहले हफ्ते 291.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिर फिल्म की दूसरे हफ्ते की कमाई 141.4 करोड़ रुपये रही। तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया तो चौथे हफ्ते में 36.1 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म अपनी रिलीज के पांचवे हफ्ते में है और शानदार कमाई कर रही है। कल यानी पांचवे सोमवार को इसने 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img