नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज शुक्रवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस अवनीत कौर की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने से 28 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर को किस किया है। जिसकी वजह से यह फिल्म काफी चर्चा में रही और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ट्रोल भी किया गया था। फिल्म को देख सोशल मीडिया यूजर्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो टीकू (अवनीत कौर) और शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के इर्द गिर्द घूमती है। शेरू मुंबई में एक जूनियर आर्टिस्ट है, लेकिन अपने आपको किसी स्टार से कम नहीं समझता। टीकू, भोपाल की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की है। जिसका बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना है।
इस बीच शेरू के लिए टीकू के परिवार से रिश्ता आता है, लेकिन टीकू मना कर देती है क्योंकि वह किसी और से प्यार करती है जो मुंबई में रहता है। इस वजह से टीकू का बॉयफ्रेंड उसे सलाह देता है कि इस शादी से वो मुंबई आ सकती है।
इसके बाद टीकू और शेरू की शादी हो जाती है। मुंबई आकर टीकू, शेरू के घर से भाग जाती है, लेकिन उसे पता लगता कि उसका बॉयफ्रेंड पहले ही शादीशुदा है और वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है। अब शेरू, टीकू के सामने कई मुसीबतें आती हैं। इस तरह ही पूरी फिल्म टीकू और शेरू के इर्द गिर्द घूमती रहती है।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने इस मूवी में भी शानदार अदाकारी की है। यही वजह है कि ‘टीकू वेड्स शेरू’ लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यजूर ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ को देखने के बाद लिखा, नवाजुद्दीन और अवनीत की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है।
Acting was superb, writing/story/pacing perfect, unafraid to lay bare the failures of the film industry in protecting young talent, the age-gap was literally part of the plot, I could go on!
"What do you think is nature's most beautiful creation?"
"Dreams." – #TikuWedsSheru 💗☔️ pic.twitter.com/QDJ9gJpowg— Bubbles (@bubblesbublu) June 23, 2023
बताते चलें कि साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित ‘टीकू वेड्स शेरू’ कंगना रनोट की डेब्यू प्रोडक्शन वेंचर हैं। इसलिए कंगना रनौत भी इस मूवी का प्रमोशन जोरों शोरो से कर रही थीं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1